ETV Bharat / state

Kangra Valley Carnival: कांगड़ा वैली कार्निवाल का धमाकेदार आगाज, कांगड़ी-पहाड़ी तरानों पर झूमे लोग - Chander Mohan inaugurated Kangra Valley Carnival

धर्मशाला में 16 जून से 19 जून तक चलने वाले कांगड़ा वैली कार्निवाल का शुभारंभ हो गया. इस दौरान मिलेट्स फूड फेस्टिवल की भी शुरुआत की गई. कार्निवाल की पहली सांस्कृतिक संध्या में लोग कांगड़ी-पहाड़ी तरानों पर खूब झूमे. साथ ही मिलेट्स फूड से बने पकवानों का स्वाद चखा.

Kangra Valley Carnival
Kangra Valley Carnival
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 10:53 AM IST

Updated : Jun 17, 2023, 11:33 AM IST

धर्मशाला: कांगड़ा वैली कार्निवाल का धर्मशाला में धमाकेदार आगाज हुआ. कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने धर्मशाला पुलिस मैदान में कार्निवाल की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया. इसके साथ ही उन्होंने मिलेट्स फूड फेस्टिवल और क्राफ्ट बाजार की भी शुरुआत की. उन्होंने कार्निवाल में लगी विभिन्न विभागीय प्रदर्शनियों का भी शुभारंभ किया.

Kangra Valley Carnival
कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने किया कांगड़ा वैली कार्निवाल शुभारंभ

कांगड़ी-पहाड़ी तरानों पर झूमे लोग: कांगड़ा वैली कार्निवाल आयोजन के दौरान बादल भी खूब बरसा. बारिश ने कार्निवाल में आये लोगों के उत्साह को मानों जैसे दोगुना कर दिया हो. हिमाचली लोक संस्कृति को समर्पित पहली सांस्कृतिक संध्या में लोग कांगड़ी-पहाड़ी तरानों पर खूब झूमे. इस दौरान अन्य प्रस्तुतियों के अलावा हिमाचल के नामी गायकों करनैल राणा, दीक्षा तूर, सुनील राणा और कुमार साहिल की मखमली आवाज के जादू ने सबको सम्मोहित कर दिया.

Kangra Valley Carnival
कांगड़ा वैली कार्निवाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम

लोगों ने खूब चाव से खाए मिलेट्स पकवान: कार्निवाल में सजे मिलेट्स फूड फेस्टिवल में श्री अन्न (मोटा अनाज) के विभिन्न स्वास्थ्यपूर्ण और स्वादिष्ट पकवानों का लोगों ने खूब लुत्फ उठाया. लोगों ने मिलेट्स से बने विभिन्न पकवानों का स्वाद लिया. लोगों ने रागी, बाजरा, ज्वार, कुट्टु, कंगनी, कोदो जैसे मोटे अनाज के स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक पकवानों का आनंद लिया. वहीं, इस फेस्टिवल के माध्यम से प्रदेश के उत्पादकों को अपने मिलेट्स उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री का बढ़िया मौका मिला.

Kangra Valley Carnival
कार्निवाल में मिलेट्स फूड फेस्टिवल का आयोजन

मिट्टी का घरौंदा बना आकर्षण का केंद्र: धर्मशाला पुलिस मैदान में गांवों की पुरातन जीवन शैली के प्रतीकात्मक रूप से बनाया कच्ची मिट्टी का घरौंदा (मड हाउस) लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. बता दें, यह वर्ष अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. इसके दृष्टिगत कांगड़ा वैली कार्निवाल में 16 से 19 जून तक मिलेट्स फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रयास लोगों को मोटे अनाज और उसके महत्व के बारे में बताते हुए, उन्हें श्री अन्न’ (मोटा अनाज) के पोषण गुणों, उत्पादन और सेवन को लेकर शिक्षित करने को समर्पित है.

Kangra Valley Carnival
मिट्टी से बना घरौंदा रहा आकर्षण का केंद्र

ये भी पढ़ें: Kangra Valley Carnival: 15 जून से कांगड़ा वैली कार्निवल शुरू, 4 दिन आयोजित होंगी Cultural Evenings

धर्मशाला: कांगड़ा वैली कार्निवाल का धर्मशाला में धमाकेदार आगाज हुआ. कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने धर्मशाला पुलिस मैदान में कार्निवाल की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया. इसके साथ ही उन्होंने मिलेट्स फूड फेस्टिवल और क्राफ्ट बाजार की भी शुरुआत की. उन्होंने कार्निवाल में लगी विभिन्न विभागीय प्रदर्शनियों का भी शुभारंभ किया.

Kangra Valley Carnival
कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने किया कांगड़ा वैली कार्निवाल शुभारंभ

कांगड़ी-पहाड़ी तरानों पर झूमे लोग: कांगड़ा वैली कार्निवाल आयोजन के दौरान बादल भी खूब बरसा. बारिश ने कार्निवाल में आये लोगों के उत्साह को मानों जैसे दोगुना कर दिया हो. हिमाचली लोक संस्कृति को समर्पित पहली सांस्कृतिक संध्या में लोग कांगड़ी-पहाड़ी तरानों पर खूब झूमे. इस दौरान अन्य प्रस्तुतियों के अलावा हिमाचल के नामी गायकों करनैल राणा, दीक्षा तूर, सुनील राणा और कुमार साहिल की मखमली आवाज के जादू ने सबको सम्मोहित कर दिया.

Kangra Valley Carnival
कांगड़ा वैली कार्निवाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम

लोगों ने खूब चाव से खाए मिलेट्स पकवान: कार्निवाल में सजे मिलेट्स फूड फेस्टिवल में श्री अन्न (मोटा अनाज) के विभिन्न स्वास्थ्यपूर्ण और स्वादिष्ट पकवानों का लोगों ने खूब लुत्फ उठाया. लोगों ने मिलेट्स से बने विभिन्न पकवानों का स्वाद लिया. लोगों ने रागी, बाजरा, ज्वार, कुट्टु, कंगनी, कोदो जैसे मोटे अनाज के स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक पकवानों का आनंद लिया. वहीं, इस फेस्टिवल के माध्यम से प्रदेश के उत्पादकों को अपने मिलेट्स उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री का बढ़िया मौका मिला.

Kangra Valley Carnival
कार्निवाल में मिलेट्स फूड फेस्टिवल का आयोजन

मिट्टी का घरौंदा बना आकर्षण का केंद्र: धर्मशाला पुलिस मैदान में गांवों की पुरातन जीवन शैली के प्रतीकात्मक रूप से बनाया कच्ची मिट्टी का घरौंदा (मड हाउस) लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. बता दें, यह वर्ष अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. इसके दृष्टिगत कांगड़ा वैली कार्निवाल में 16 से 19 जून तक मिलेट्स फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रयास लोगों को मोटे अनाज और उसके महत्व के बारे में बताते हुए, उन्हें श्री अन्न’ (मोटा अनाज) के पोषण गुणों, उत्पादन और सेवन को लेकर शिक्षित करने को समर्पित है.

Kangra Valley Carnival
मिट्टी से बना घरौंदा रहा आकर्षण का केंद्र

ये भी पढ़ें: Kangra Valley Carnival: 15 जून से कांगड़ा वैली कार्निवल शुरू, 4 दिन आयोजित होंगी Cultural Evenings

Last Updated : Jun 17, 2023, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.