धर्मशाला: कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां के जसौर में बीते दिन छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और भाभी का मर्डर कर दिया था. इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस की शुरुआती जांच में मर्डर के पीछे का कारण पुश्तैनी संपत्ति को लेकर विवाद सामने आया है. वहीं, मामले में कुछ नए खुलासे भी सामने आए हैं. जैस की मर्डर से पहले घर का सीसीटीवी बंद हो गया था. वहीं, आरोपी ने हत्याकांड को अंजाम देने से पहले अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया. इसके अलावा जब आरोपी ने अपने भाई और भाभी को गोली मारी थी, उस वक्त मृतक के बेटी ने यह सब देख लिया और डर कर घर के अंदर छिप गई थी.
मामले में बताया जा रहा है कि पिछले लंबे समय से दोनों भाईयों में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते दोनों ही परिवारों में कहासुनी होती रहती थी. वारदात से पहले घर में लगे सीसीटीवी कैमरा को करीब डेढ़ बजे बंद कर दिया गया था. वहीं, आरोपी दिपक ने कवाड़ी से लौटते समय घटना को अंजाम देने से पहले अपना मोबाइल भी बंद कर लिया था. बता दें कि फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें जुट गई हैं. शुक्रवार को पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है. फिलहाल आरोपी की पत्नी को डिटेन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है है.
घटना के दिन सुबह भी हुई थी कहासुनी: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह भी देवरानी व जेठानी में कहासुनी हुई थी. जिस पर बड़े भाई की पत्नी ने डयूटी पर गए अपने पति लेक्चरर को फोन पर सूचित किया, जिस पर उसने कहा कि मैं आता हूं घर में लगे सीसीटीवी बंद कर दो. वहीं, आरोपी की पत्नी, जेठानी से कहासुनी के बाद अपने ससुर की दुकान पर गई, जहां उसने पति को सारी बात बताया.
गेट के बजाय दीवार फांदकर आया आरोपी: पत्नी की बात सुनने के बाद आरोपी अपनी पत्नी और बच्ची को गाड़ी में लेकर कवाड़ी छोड़ने चला गया, जहां वह किराए के मकान में रहता है. वापस लौटने पर आरोपी ने वारदात वाले घर में गेट से न प्रवेश करके दूसरी तरफ से दीवार फांद कर घर के अंदर घुसा. पुलिस जांच में यह सामने आया है कि दोनों को 2-2 गोलियां मारी गई हैं. मृतक विपिन के माथे और गले पर गोली लगी. जबकि उसकी पत्नी रमा देवी को छाती और कंधे पर गोली मारी गई है. हालांकि मृतकों द्वारा गोद ली गई बच्ची ने आरोपी दीपक को गोली चलाते हुए देख लिया था और घर के अंदर भाग गई थी, लेकिन आरोपी अंदर नहीं गया और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आने हो सकता है कुछ और खुलासा: जिस बंदूक से गोली मारी गई है, यह लाइसेंसी हथियार है. इस पहलू पर भी पुलिस जांच कर रही है. बंदूक में डाली गई गोलियां कहां से खरीदी गई थी और किस मामले में यूज हुए हैं, यह भी पुलिस जांच का विषय है. घटना वाली जगह से गोलियों के चार खोल बरामद हुए हैं. प्रारंभिक जांच में यही लग रहा है कि दोनों ही मृतकों को दो-दो गोलियां मारी गई हैं. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, उसमें कुछ नई चीज सामने आती है तो सिनेरियो चेंज होगा.
ये भी पढ़ें: Kangra Murder: जमीन के विवाद के चलते भाई और भाभी की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने लाइसेंसी बंदूक से दिया वारदात को अंजाम