ज्वालामुखी: हिमाचल में सभी 68 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. कांगड़ा जिले में 15 विधानसभा सीट है. इनमें से कई सीटों पर इस बार कांटे की टक्कर है. इन सीटों में ज्वालामुखी विधानसभा सीट भी शामिल है. ज्वालामुखी सीट पर एक बार फिर से दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. (himachal assembly election 2022) (jwalamukhi assembly seat) (bjp candidate from Jwalamukhi) (Congress candidate from Jwalamukhi )
ज्वालामुखी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी: ज्वालामुखी विधानसभा सीट पर कुल 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर कांग्रेस से संजय रतन, भाजपा से रविंदर सिंह रवि, बसपा से सुशील कुमार, आम आदमी पार्टी से होशियार सिंह खड़े हैं. वहीं, इस सीट पर सुनील कुमार और अतुल कौशल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी जंग में उतरे हैं. (Ravinder Singh Ravi VS Sanjay Ratan) (bjp and congress candidates in kangra)
ज्वालामुखी में कांग्रेस बीजेपी में मुख्य मुकाबला: ज्वालामुखी विधानसभा सीट हिमाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों में से एक है. इस सीट पर 2017 में भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी. इस बार भाजपा ने रविंदर सिंह रवि पर दांव खेला है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से संजय रतन चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी की ओर से होशियार सिंह चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर अब तक के चुनाव में भाजपा कांग्रेस के बाद दूसरे नंबर पर है. ऐसे में भाजपा इस बार इस सीट पर जीत दर्ज करके आंकड़ों में सुधार करने की कोशिश में है.
ज्वालामुखी सीट का चुनावी समीकरण: ज्वालामुखी सीट पर कुल 11 बार चुनाव हो चुके हैं, इनमें अभी तक भाजपा को 5 बार और कांग्रेस को 3 बार जीत मिली है, वहीं तीन बार अन्य दलों को जीत मिली है. इस सीट पर सबसे ज्यादा मतदाता राजपूत समाज से हैं. इसके अलावा इस सीट पर ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या भी अधिक है. 2017 में भारतीय जनता पार्टी से रमेश चंद ध्वाला ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संजय रत्न को 6464 वोटों के अंतर से हराया था.
ये भी पढ़ें: Fatehpur assembly seat: फतेहपुर में बाहरी प्रत्याशी नहीं ले पाया जीत का स्वाद, बीजेपी 13 साल से झेल रही वनवास का दंश