ETV Bharat / state

ज्वालामुखी में चोरों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े लाखों रुपये के जेवरात पर किया हाथ साफ - jawalamukhi theif case

जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी उपमंडल में  इन दिनों चोरों के हौसले बुलन्द है. जजबाड़ गांव में चोरों ने दिनदहाड़े एक घर ढ़ाई लाख रुपये जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.

Jewellery stolen in jajbad
जजबाड़ गांव में घर से लाखों के जेवरात
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 11:29 PM IST

ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी उपमंडल में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है. जजबाड़ गांव में चोरों ने दिनदहाड़े एक घर करीब ढ़ाई से तीन लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है.

पीड़ित कर्मचंद के पुत्र ने बताया कि वह और उसका भाई सुबह साढ़े 7 बजे ही किसी काम से बाहर चले गए थे और माता और पत्नी भी कांगड़ा गए हुए थे. पिता को भी किसी काम के सिलसिले में बाहर जाना पड़ा. दोपहर 3 बजे करीब पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके घर के दरवाजे खुले पड़े हैं.

घर पहुंचने पर सोने-चांदी के जेवरात गायब पाया. गहनों की कीमत करीब ढ़ाई से तीन लाख रुपये है. गहनों में 2 सोने के टिक्के, 2 नथ, 1 जोड़ा पायल, 1 चांदी का कड़ा, 1 सिंगी और कडु शामिल है. परिजनों के बयान दर्जकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: महिला प्रधानों के पतियों की दबंगई पर DC कांगड़ा सख्त, कहा- बर्दाश्त नहीं होगी दखलंदाजी

ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी उपमंडल में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है. जजबाड़ गांव में चोरों ने दिनदहाड़े एक घर करीब ढ़ाई से तीन लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है.

पीड़ित कर्मचंद के पुत्र ने बताया कि वह और उसका भाई सुबह साढ़े 7 बजे ही किसी काम से बाहर चले गए थे और माता और पत्नी भी कांगड़ा गए हुए थे. पिता को भी किसी काम के सिलसिले में बाहर जाना पड़ा. दोपहर 3 बजे करीब पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके घर के दरवाजे खुले पड़े हैं.

घर पहुंचने पर सोने-चांदी के जेवरात गायब पाया. गहनों की कीमत करीब ढ़ाई से तीन लाख रुपये है. गहनों में 2 सोने के टिक्के, 2 नथ, 1 जोड़ा पायल, 1 चांदी का कड़ा, 1 सिंगी और कडु शामिल है. परिजनों के बयान दर्जकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: महिला प्रधानों के पतियों की दबंगई पर DC कांगड़ा सख्त, कहा- बर्दाश्त नहीं होगी दखलंदाजी

Intro:शातिर चोरों ने दिन दहाड़े ढाई लाख के गहनों पर लगाई सेंध

2 भाई और पिता तीनो सारिये का कार्य करते हैंBody:
ज्वालामुखी, 22 दिसम्बर (नितेश): ज्वालामुखी उपमंडल में चोरों ने एक गांव में एक परिवार को निशाना बनाया और ढाई लाख के गहने चोरी कर लिए। जानकारी के अनुसार कर्मचन्द पुत्र भगत राम निवासी जजबाड़ ज्वालामुखी के घर दिनदहाड़े चोरों ने ढाई लाख के सोने चांदी के गहने चोरी कर लिए ।
मनोज पुत्र कर्मचन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि वह और उसका भाई सुबह साढ़े 7 बजे ही किसी काम से बाहर चले गए थे और माता और पत्नी भी कांगड़ा गए हुए थे और घर पर पिता ही मौजूद थे।
पिता को भी सरिये के काम के सिलसिले में सुबह 9 बजे बाहर जाना पड़ा।
दोपहर 3 बजे के बाद पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके घर के दरवाजे खुले पड़े हैं।
पड़ोसी महिला ने सूचना दी कि घर के दरवाज़े खुले देख जब घर मे दाखिल हुए तो अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था और पीछे के दरवाजे के पास गहनों की डिब्बी पड़ी हुई थी
परिवार वाले जल्द ही घर पहुंचे और सामान देखा और बताया कि उनके सोने चांदी के गहने गायब हैं जिनकी कीमत लगभग ढाई से तीन लाख के करीब है। वार्ड पंच ने ज्वालामुखी पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर की जांच की और परिजनों के व्यान दर्ज किए।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज नही हुआ है और पुलिस छानबीन कर रही है। 2 भाई और पिता तीनो सारिये का कार्य करते हैं।

चोरी गहनों में ये शामिल
गहनों में 2 सोने के टिक्के, 2 नथ, 1 चांदी पायल जोड़ा, 1 चांदी कड़ा, 1 सिंगी व कडु शामिल है। बताया जा रहा कि इसके उपरांत परिजनों ने वार्ड पंच मनोज को सूचना दी और घटना से अवगत करवाया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.