धर्मशाला: जिला कांगड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यापक उपाय किए जा रहे हैं. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कोविड-19 पॉजिटिव युवती स्पाइसजेट फ्लाइट से 26 मई को दिल्ली से गग्गल एयरपोर्ट पर पहुंची थी. उस फ्लाइट में आए सभी लोगों की पहचान की जा रही है तथा उनके भी सैंपल लिए जाएंगे. सुनेहड़ निवासी संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों की भी पहचान की जा रही है.
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है तथा इस बारे में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी चाहिए. उपायुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि घरों से बेवजह बाहर नहीं निकलें तथा लॉकडाउन का पूरी अनुपालना सुनिश्चित करें.
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगडा जिला में घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. दुकानों पर भी 'नो मास्क नो एंट्री' के बोर्ड लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि होम क्वारंटीन किए गए लोगों को घरों में ही रहने निर्देश दिए गए हैं तथा होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर सजा का प्रावधान भी किया गया है.
होम क्वारंटाइन लोगों को पंचायत प्रधान को सूचित करना जरूरी
उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला के सीमांत क्षेत्रों से होशियारपुर, पठानकोट इत्यादि में प्रतिदिन व्यापारिक या रोजगार के कारणों से आवाजाही करने वाले लोगों को भी छूट प्रदान की गई है. इसके साथ ही ट्रेन या हवाई सेवाओं के माध्यम से आने वाले नागरिकों को संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा.
जिन नागरिकों ने प्राधिकृत स्वास्थ्य संस्थानों से कोविड-19 का तीन दिन पहले सैंपल करवाया है और उनकी रिपोर्ट निगेटिव रिपोर्ट आई हो, उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों को होम क्वारंटाइन के निर्देश दिए गए हैं, उनको पंचायत प्रधान को रिपोर्ट करना जरूरी होगा. आशा वर्कर होम क्वारंटाइन लोगों की निगरानी करेंगी.
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि बाहरी राज्यों से कांगड़ा जिला में नौकरी के कारणों या आवश्यक सेवाओं के लिए लौटने वाले नागरिकों को क्वारंटाइन को लेकर संबंधित उप मंडलाधिकारियों को निर्णय लेने के लिए प्राधिकृत किया गया है.