ETV Bharat / state

ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप मैच के दौरान धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में परिंदे भी नहीं मार सकते पर, 1 हजार से अधिक पुलिस जवान तैनात - क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला

धर्मशाला में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 5 मैच खेले जाने हैं. 7 अक्टूबर को वर्ल्ड कप का धर्मशाला में पहला मुकाबला होगा. धर्मशाला में होने वाले मैचों को लेकर कांगड़ा पुलिस ने भी कमर कस ली है. इस दौरान पूरा शहर पुलिस के कड़े पहरे के अंदर होगा. शहर में भारी तादाद में कांगड़ा पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे. (ICC World Cup 2023)

Dharamshala Cricket Stadium
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 1, 2023, 10:35 AM IST

धर्मशाला: इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में इस बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 5 मैच खेले जाने हैं. इन 5 मैचों के दौरान धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में सुरक्षा का कड़ा पहरा होगा. यही नहीं सुरक्षा के लिहाज से धर्मशाला शहर को अलग-अलग जोन में बांटा जाएगा. जहां एचपीसीए मैचों को लेकर तैयारियों में जुटी है. वहीं, पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा, पार्किंग, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है.

धर्मशाला पर लगेगा पुलिस का पहरा: सूत्रों के अनुसार धर्मशाला में खेले जाने वाले मैचों के दौरान पूर्व की तरह ही पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी. इस दौरान 1000 से 1100 के करीब जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए जा सकते हैं. 3 अक्टूबर तक पुलिस की तैनाती होने की संभावना है, क्योंकि 4 अक्टूबर से टीमों का धर्मशाला आगमन शुरू हो जाएगा.

मैक्लोडगंज की ओर पर्यटकों का रुख: धर्मशाला में मैच देखने आने वाले पर्यटक, मैच के बाद मैक्लोडगंज की ओर रुख करते हैं. ऐसे में मैचों के दौरान धर्मशाला से मैक्लोडगंज तक ट्रैफिक सुचारु हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा खास व्यवस्थाएं की गई हैं. इसी के साथ यातायात जाम की स्थिति न हो और यातायात सुचारु बना रहे, इसके लिए मैक्लोडगंज में अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस जवान भी तैनात किए जाएंगे.

कांगड़ा पुलिस ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान: जिला कांगड़ा के एसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि धर्मशाला में वर्ल्ड कप मुकाबलों को लेकर सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर वर्कआउट किया जा रहा है. पूर्व में हुए मुकाबलों के अनुरूप ही इस बार भी धर्मशाला में व्यवस्थाएं की जाएंगी. इसके साथ ही कांगड़ा पुलिस द्वारा सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था का प्लान तैयार किया जा रहा है, ताकि धर्मशाला में मैचों के दौरान कोई भी परेशानी सामने न आए.

ये भी पढ़ें: ICC Cricket World Cup 2023: 1 अक्टूबर से शुरू होगी ऑफलाइन टिकटों की बिक्री!, धर्मशाला में जुटेंगे दुनियाभर से क्रिकेट प्रेमी

धर्मशाला: इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में इस बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 5 मैच खेले जाने हैं. इन 5 मैचों के दौरान धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में सुरक्षा का कड़ा पहरा होगा. यही नहीं सुरक्षा के लिहाज से धर्मशाला शहर को अलग-अलग जोन में बांटा जाएगा. जहां एचपीसीए मैचों को लेकर तैयारियों में जुटी है. वहीं, पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा, पार्किंग, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है.

धर्मशाला पर लगेगा पुलिस का पहरा: सूत्रों के अनुसार धर्मशाला में खेले जाने वाले मैचों के दौरान पूर्व की तरह ही पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी. इस दौरान 1000 से 1100 के करीब जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए जा सकते हैं. 3 अक्टूबर तक पुलिस की तैनाती होने की संभावना है, क्योंकि 4 अक्टूबर से टीमों का धर्मशाला आगमन शुरू हो जाएगा.

मैक्लोडगंज की ओर पर्यटकों का रुख: धर्मशाला में मैच देखने आने वाले पर्यटक, मैच के बाद मैक्लोडगंज की ओर रुख करते हैं. ऐसे में मैचों के दौरान धर्मशाला से मैक्लोडगंज तक ट्रैफिक सुचारु हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा खास व्यवस्थाएं की गई हैं. इसी के साथ यातायात जाम की स्थिति न हो और यातायात सुचारु बना रहे, इसके लिए मैक्लोडगंज में अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस जवान भी तैनात किए जाएंगे.

कांगड़ा पुलिस ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान: जिला कांगड़ा के एसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि धर्मशाला में वर्ल्ड कप मुकाबलों को लेकर सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर वर्कआउट किया जा रहा है. पूर्व में हुए मुकाबलों के अनुरूप ही इस बार भी धर्मशाला में व्यवस्थाएं की जाएंगी. इसके साथ ही कांगड़ा पुलिस द्वारा सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था का प्लान तैयार किया जा रहा है, ताकि धर्मशाला में मैचों के दौरान कोई भी परेशानी सामने न आए.

ये भी पढ़ें: ICC Cricket World Cup 2023: 1 अक्टूबर से शुरू होगी ऑफलाइन टिकटों की बिक्री!, धर्मशाला में जुटेंगे दुनियाभर से क्रिकेट प्रेमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.