धर्मशाला: आईसीसी वर्ल्ड कप मैच देखने धर्मशाला आए अफगानी लोगों ने कहा कि उन्हें भारत में बिलकुल दोस्ताना माहौल मिला है. भारत और अफगानिस्तान के बीच रिश्तों की गर्माहट धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में देखने को मिली, जब बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमों के मध्य मैच खेला गया. इस दौरान अफगानिस्तान से आए लोगों को यहां का माहौल बिलकुल अफगानिस्तान की तरह लगा. धर्मशाला पहुंचे अफगानिस्तान के युवाओं का कहना है कि वो बचपन से भारत और अफगानिस्तान की दोस्ती के किस्से सुनते आए हैं, लेकिन अब इसे खुद से देखने का भी मौका मिल गया. उनका कहना है कि धर्म और सरहद से परे भारत और अफगानिस्तान के बीच दोस्ताना रिश्तें आज भी बरकरार हैं.
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के रहने वाले बाबर शाह, एहसान नाइक और अब्दुल्ला अफगानिस्तान टीम को सपोर्ट करने के लिए धर्मशाला पहुंचे थे. हालांकि अफगानिस्तान की टीम को इस मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा. अफगानी लोगों ने इस दौरान बताया कि उनको भारत अपने देश जैसा लगता है. उनके अनुसार वो यहां भले ही अफगानिस्तान टीम को चीयर करने आए हैं, लेकिन भारत के किसी भी दूसरी टीम के साथ होने वाले मैच के दौरान वो भारत को ही सपोर्ट करते हैं.
इन पठान युवाओं के अनुसार उन्हें एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि वो किसी दूसरे मुल्क में आए हैं. इन लोगों के अनुसार वो हमेशा से भारत और अफगानिस्तान की दोस्ती की बातें सुनते आए हैं. उन्हें उम्मीद थी कि अफगानिस्तान के खिलाड़ी अपने दूसरे घर में हो रहे मुकाबले में जरूर जीतेंगे. अफगानिस्तान के निवासी व चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रहे हबीवुल्ला नियाजी ने बताया कि वह पिछले चार सालों से भारत में हैं. वो यहां अफगानिस्तान की टीम को सपोर्ट करने के लिए आये थे. उन्होंने कहा कि हिमाचल उनको हमेशा से पसंद रहा है और ये दुनिया की बेहतरीन जगहों में से एक है. अफगानिस्तान से आए शिहाद मोहम्मद ने बताया कि उन्हें यहां आकर बहुत ही दोस्ताना माहौल मिला है.