ETV Bharat / state

ICC World Cup 2023: IND vs NZ मैच आज, धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दोहराने उतरेगी टीम इंडिया - International Dharamshala Cricket Stadium

इंटरनेशनल धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आज इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का महामुकाबला होगा. जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमी के बीच भी खासा क्रेज है. इससे पहले धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में IND vs NZ के बीच साल 2016 में मैच खेला गया था. जिसमें इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी. इसलिए आज का मुकाबला दोनों टीमों के बीच बेहद दिलचस्प रहने वाला है. (ICC World Cup 2023) (IND vs NZ Match)

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
ICC World Cup 2023
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 22, 2023, 11:02 AM IST

धर्मशाला: इंटरनेशनल धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आज रविवार को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का 21वां मैच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भारी क्रेज है. धर्मशाला में टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने जीत के क्रम को जारी रखने के लिए उतरेगी. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम पिछली हार के जख्मों को भरने के लिए टीम इंडिया के सामने चुनौति पेश करेगी.

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड: गौरतलब है कि टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला स्टेडियम में आखिरी वनडे मैच साल 2016 में खेला गया था. इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की थी. मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन ही बनाए थे और पूरी टीम 40 ओवर में ही ऑल आउट हो गई थी.

वर्ल्ड कप में भारत पर भारी न्यूजीलैंड: गौरतलब है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टोटल 9 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें न्यूजीलैंड ने 5 और भारत ने 3 मैच जीते हैं, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा था. दोनों टीमों के बीच पहला मैच 1975 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था और आखिरी बार दोनों टीमें साल 2019 में आमने-सामने हुई थी, जिसमें न्यूजीलैंड ने इंडिया के खिलाफ मैच जीता था.

International Dharamshala Cricket Stadium
इंटरनेशनल धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम

दोनों टीमें जीत चुकी हैं 4-4 मैच: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में दोनों ही टीमें 4-4 मैच जीत चुकी हैं. अब तक के मुकाबलों में दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को पूरी उम्मीद है कि धर्मशाला में भी दोनों टीमों का कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. जिसका सबको बेसब्री से इंतजार है. यही वजह है कि आईसीसी की टिकट एजेंसी ने भी इस मैच के टिकट ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन बेचने को ही तरजीह दी है.

वीकेंड के चलते बढ़ा उत्साह: धर्मशाला में वीकेंड पर हो रहे भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले को लेकर हर वर्ग उत्साहित है. मैच आज रविवार को है, जबकि धर्मशाला में शनिवार से ही दर्शकों व पर्यटकों की चहलकदमी बढ़ गई है. शनिवार को धर्मशाला बाजार सहित स्टेडियम रोड़ पर कई दर्शक आज के मैच के लिए स्टेडियम में प्रवेश हेतू टिकटों पर दर्शाए गए गेट की लोकेशन पता करते हुए नजर आए.

कारोबारियों ने जमाया डेरा: मैच के दौरान कारोबार करने आने वाले भी धर्मशाला में डेरा जमा चुके हैं. मैच के दौरान बाहरी राज्यों से फेस पेंटिंग, कैप, खिलाड़ियों के नाम लिखे टी-शर्ट बेचने वाले भी धर्मशाला पहुंच गए हैं. मैच से एक दिन पहले ही ऐसे कारोबारी धर्मशाला आ चुके हैं और उन्होंने स्टेडियम रोड़ पर अपनी दुकानें भी सजा ली हैं. वहीं, मैच को लेकर आज क्रिकेट प्रेमियों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है.

VIP मूवमेंट के चलते सुरक्षा कड़ी: रविवार को वर्ल्ड कप मैच के दौरान वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट होने के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हालांकि एसपी कांगड़ा पहले ही बता चुकी हैं कि रविवार को सुरक्षा व्यवस्था पहले के तीन मैचों के मुकाबले दोगुनी रहेगी. यही वजह है कि रविवार के मैच के लिए 1500 पुलिस व होमगार्ड जवानों को सुरक्षा हेतू तैनात किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को स्टेडियम विजिट कर व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया था. शहर के चप्पे-चप्पे पर कांगड़ा पुलिस की गहरी नजर है.

ये भी पढे़ं: IND vs NZ Match Preview :अजेय टीमें भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला आज, जानें मौसम का मिजाज और पिच रिपोर्ट

धर्मशाला: इंटरनेशनल धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आज रविवार को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का 21वां मैच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भारी क्रेज है. धर्मशाला में टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने जीत के क्रम को जारी रखने के लिए उतरेगी. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम पिछली हार के जख्मों को भरने के लिए टीम इंडिया के सामने चुनौति पेश करेगी.

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड: गौरतलब है कि टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला स्टेडियम में आखिरी वनडे मैच साल 2016 में खेला गया था. इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की थी. मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन ही बनाए थे और पूरी टीम 40 ओवर में ही ऑल आउट हो गई थी.

वर्ल्ड कप में भारत पर भारी न्यूजीलैंड: गौरतलब है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टोटल 9 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें न्यूजीलैंड ने 5 और भारत ने 3 मैच जीते हैं, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा था. दोनों टीमों के बीच पहला मैच 1975 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था और आखिरी बार दोनों टीमें साल 2019 में आमने-सामने हुई थी, जिसमें न्यूजीलैंड ने इंडिया के खिलाफ मैच जीता था.

International Dharamshala Cricket Stadium
इंटरनेशनल धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम

दोनों टीमें जीत चुकी हैं 4-4 मैच: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में दोनों ही टीमें 4-4 मैच जीत चुकी हैं. अब तक के मुकाबलों में दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को पूरी उम्मीद है कि धर्मशाला में भी दोनों टीमों का कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. जिसका सबको बेसब्री से इंतजार है. यही वजह है कि आईसीसी की टिकट एजेंसी ने भी इस मैच के टिकट ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन बेचने को ही तरजीह दी है.

वीकेंड के चलते बढ़ा उत्साह: धर्मशाला में वीकेंड पर हो रहे भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले को लेकर हर वर्ग उत्साहित है. मैच आज रविवार को है, जबकि धर्मशाला में शनिवार से ही दर्शकों व पर्यटकों की चहलकदमी बढ़ गई है. शनिवार को धर्मशाला बाजार सहित स्टेडियम रोड़ पर कई दर्शक आज के मैच के लिए स्टेडियम में प्रवेश हेतू टिकटों पर दर्शाए गए गेट की लोकेशन पता करते हुए नजर आए.

कारोबारियों ने जमाया डेरा: मैच के दौरान कारोबार करने आने वाले भी धर्मशाला में डेरा जमा चुके हैं. मैच के दौरान बाहरी राज्यों से फेस पेंटिंग, कैप, खिलाड़ियों के नाम लिखे टी-शर्ट बेचने वाले भी धर्मशाला पहुंच गए हैं. मैच से एक दिन पहले ही ऐसे कारोबारी धर्मशाला आ चुके हैं और उन्होंने स्टेडियम रोड़ पर अपनी दुकानें भी सजा ली हैं. वहीं, मैच को लेकर आज क्रिकेट प्रेमियों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है.

VIP मूवमेंट के चलते सुरक्षा कड़ी: रविवार को वर्ल्ड कप मैच के दौरान वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट होने के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हालांकि एसपी कांगड़ा पहले ही बता चुकी हैं कि रविवार को सुरक्षा व्यवस्था पहले के तीन मैचों के मुकाबले दोगुनी रहेगी. यही वजह है कि रविवार के मैच के लिए 1500 पुलिस व होमगार्ड जवानों को सुरक्षा हेतू तैनात किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को स्टेडियम विजिट कर व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया था. शहर के चप्पे-चप्पे पर कांगड़ा पुलिस की गहरी नजर है.

ये भी पढे़ं: IND vs NZ Match Preview :अजेय टीमें भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला आज, जानें मौसम का मिजाज और पिच रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.