धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में वन डे वर्ल्ड कप के पांच मैच खेले जाने हैं. इन पांच मैचों में से दो मैच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा चुके हैं और अब तीन मैच और धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने हैं. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी भी धर्मशाला पहुंच रहे हैं. वहीं, आज नीदरलैंड के खिलाड़ी मैक्लोडगंज में प्राकृतिक सौंदर्य का खूब आनंद ले रहे हैं. नीदरलैंड के खिलाड़ी हिमाचली संग गद्दीयाली नाटी से धूम मचाने के बाद अब पर्यटन नगरी धर्मशाला की विश्व प्रसिद्ध ट्रैकिंग साइट त्रियुंड के लिए निकल गए हैं.
ये भी पढ़ें- Watch Video: नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने किया हिमाचली लोक नृत्य, 17 अक्टूबर को South Africa से भिड़ेगी टीम
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में वर्ल्ड कप कप का मैच खेलने आई नीदरलैंड की टीम ने अपने पिछले दौरे टी-20 वर्ल्ड कप 2016 की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करके अपनी पुरानी यादों को ताजा किया. नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पॉल बान मीकेरेन ने धर्मशाला में 2016 में खेले गए टी-20 के दौरान ली गई अपनी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसके साथ उन्होंने धर्मशाला पहुंचते ही हिमाचली नाटी और गदियाली गानों पर खूब डांस किया.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर अब तक धर्मशाला में दो मैच हो चुके हैं. वहीं अब 17 अक्तूबर को नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच भिड़ंत होगी. इसको लेकर बुधवार को नीदरलैंड की टीम कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंची, जहां एचपीसीए के पदाधिकारियों ने नीदरलैंड के खिलाड़ियों को हिमाचली टोपी और मफलर भेंट कर स्वागत किया. जिसके बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच धर्मशाला होटल में ले जाया गया. गुरुवार को नीदरलैंड के खिलाड़ी ट्रैकिंग के लिए त्रियूंड के लिए निकले हैं.
ये भी पढ़ें- Cricket world cup 2023 : कोहली ने मैच के दौरान किया ऐसा काम, उनकी दरियादिली की हो रही तारीफ