ETV Bharat / state

इस दिन से शुरू होंगी डीएलएड-JBT की परीक्षाएं, बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल - DLED / JBT datesheet

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से डीएलएड/जेबीटी के परीक्षार्थियों की री-अपीयर परीक्षा 14 नवंबर से संचालित की जाएगी.

राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 7:53 AM IST

धर्मशाला: राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड और जेबीटी की पूर्ण विषयों और कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में स्थापित परीक्षा केंद्रों में 14 से 26 नवंबर तक परीक्षा होगी.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि डीएलएड पार्ट-1 बैच 2018-20 नियमित, डीएलएड पार्ट-1 बैच 2016-18 री-अपीयर फर्स्ट चांस, डीएलएड पार्ट-1 बैच 2017-19 री-अपीयर लास्ट चांस की परीक्षाएं 14 से 26 नवंबर तक सायंकालीन सत्र में दो से पांच बजे तक होंगी.

डीएलएड पार्ट-2 बैच 2017-19 नियमित विद्यार्थियों, डीएलएड पार्ट-2 बैच 2016-18 री-अपीयर फर्स्ट चांस, डीएलएड पार्ट-2 बैच 2015-17 री-अपीयर लास्ट चांस की परीक्षाएं 14 से 25 नवंबर तक सुबह के सत्र में दस से एक बजे तक होंगी.

जेबीटी पार्ट-2 पुराने पाठ्यक्रम बैच 2013-15 की री-अपीयर अंतिम अवसर की एजूकेशन इन इंडिया विद स्पेशल रेफ्रेंसेस टू एचपी विषय की परीक्षा 14 नवंबर को सायं कालीन सत्र में दो से पांच बजे तक होगी.

वहीं, राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि नवंबर में होने वाली डीएलएड पार्ट-1 और 2 की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है.

धर्मशाला: राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड और जेबीटी की पूर्ण विषयों और कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में स्थापित परीक्षा केंद्रों में 14 से 26 नवंबर तक परीक्षा होगी.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि डीएलएड पार्ट-1 बैच 2018-20 नियमित, डीएलएड पार्ट-1 बैच 2016-18 री-अपीयर फर्स्ट चांस, डीएलएड पार्ट-1 बैच 2017-19 री-अपीयर लास्ट चांस की परीक्षाएं 14 से 26 नवंबर तक सायंकालीन सत्र में दो से पांच बजे तक होंगी.

डीएलएड पार्ट-2 बैच 2017-19 नियमित विद्यार्थियों, डीएलएड पार्ट-2 बैच 2016-18 री-अपीयर फर्स्ट चांस, डीएलएड पार्ट-2 बैच 2015-17 री-अपीयर लास्ट चांस की परीक्षाएं 14 से 25 नवंबर तक सुबह के सत्र में दस से एक बजे तक होंगी.

जेबीटी पार्ट-2 पुराने पाठ्यक्रम बैच 2013-15 की री-अपीयर अंतिम अवसर की एजूकेशन इन इंडिया विद स्पेशल रेफ्रेंसेस टू एचपी विषय की परीक्षा 14 नवंबर को सायं कालीन सत्र में दो से पांच बजे तक होगी.

वहीं, राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि नवंबर में होने वाली डीएलएड पार्ट-1 और 2 की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है.

Intro:धर्मशाला- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड/जेबीटी के परीक्षार्थियों की पूर्ण विषयों व री-अपीयर परीक्षा जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों व निजी शिक्षण संस्थानों में स्थापित परीक्षा केंद्रों में 14 नवंबर से संचालित की जाएगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि डीएलएड पार्ट-1 बैच 2018-20 (रेगुलर) फुल विषय, डीएलएड पार्ट-1 बैच 2016-18 री-अपीयर (प्रथम चांस), डीएलएड पार्ट-1 बैच 2017-19 री-अपीयर (अंतिम चांस) की परीक्षा 14 से 26 नवंबर तक 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। डीएलएड पार्ट-2 बैच 2017-19 रेगुलर फुल विषय, डीएलएड पार्ट-2 बैच 2016-18 री-अपीयर प्रथम चांस, डीएलएड पार्ट-2 बैच 2015-17 री-अपीयर अंतिम चांस की परीक्षा 14 से 25 नवंबर तक 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। 




Body:
इसके अतिरिक्त जेबीटी पार्ट-2 (ओल्ड सिलेबस)बैच 2013-15 के री-अपीयर अंतिम अवसर की एजुकेशन इन इंडिया विद स्पेशल रेफरेंस टू एचपी विषय की परीक्षा 14 नवंबर को सायंकालीन सत्र 2 बजे से 5 बजे तक संचालित की जाएगी। 14 नवंबर को अंडरस्टैंडिंग द साइकोलोजी ऑफ चिल्ड्रन, 15 को एजुकेशन इन कंटेपरेरी इंडियन सोसायटी, 16 को एजुकेशन सोसायटी एंड करिकुलम, 18 को पेडागोगी एक्रास द करिकुलम, 19 को वर्क एजुकेशन, 20 को हिंदी भाषा शिक्षण, 21 को टिचिंग ऑफ मैथमेटिक्स, 22 को टीचिंग ऑफ एन्वायरमेंटल स्ट्डीज, 23 को क्रिएटिव ड्रामा।






Conclusion:फाइन आर्टस एंड एजुकेशन-1, 25 को चिल्ड्रन फिजिकल एंड इमोशनल हेल्थ, स्कूल हेल्थ एंड एजुकेशन-1, 26 को टीचिंग ऑफ इंग्लिश लेंगवेज की परीक्षा होगी। इसके अलावा 14 नवंबर को अंडरस्टैंडिंग द लर्निंग एंड कोगनिशन ऑफ चिल्ड्रन, 15 को टीचर आईडेंटी, स्कूल कल्चर एंड लीडरशिप, 16 को डायवर्सिटी, जेंडर एंड इनक्लूसिव एजुकेशन, 18 को इंग्लिश एजुकेशन, 19 को हिंदी शिक्षा, 20 को मैथमेटिक्स एजुकेशन, 21 को साइंस एजुकेशन, 22 को सोशल साइंस एजेकुशन, 23 को चिल्ड्रन फिजिकल एंड इमोशनल हेल्थ, स्कूल हेल्थ एंड एजुकेशन-2, 25 को क्रिएटिव ड्रामा, फाइन आर्टस एंड एजुकेशन-2 की परीक्षा होगी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.