कांगड़ा: एचपी बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा मार्च में रेगुलर कोर्सेज की होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल और रोल नंबर जारी कर दिया गया है. प्रदेश के सभी स्कूलों की दसवीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 फरवरी, जबकि जमा दो कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 19 फरवरी से शुरू होंगी.
स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि उक्त परीक्षा से संबंधित परीक्षार्थियों के रोल नंबर समस्त विद्यालयों के लॉग इन आईडी पर अपलोड कर दिए गए हैं. दसवीं कक्षा की परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892242149 (कांगड़ा), 242148 (बिलासपुर, चंबा और हमीरपुर), 242151(मंडी), 242119 (किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला व सिरमौर), 242128 (कुल्लू, सोलन व ऊना) व जमा दो कक्षा की परीक्षा से संबंधित जानकारी दूरभाष नंबर 01892-242139 (मंडी, लाहौल-स्पीति), 242140(कांगड़ा), 242141 (शिमला, किन्नौर, हमीरपुर), 242142 (चंबा, बिलासपुर, कुल्लू) और 242150 (ऊना, सोलन, सिरमौर) पर कार्य दिवस के दौरान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हासिल की जा सकती है.