धर्मशाला: स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एसओएस की मार्च-2019 की वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है. जमा दो में कुल 15847 परीक्षार्थी बैठे थे. इसमें केवल 3443 परीक्षार्थी ही पास हुए हैं. 8932 परीक्षार्थियों की री-अपीयर हैं. इसके अलावा 3410 परीक्षार्थियों का परिणाम फीस और पात्रता दस्तावेज जमा न करवाने के कारण रोक दिया गया है. परीक्षा में 59 परीक्षार्थियों का अंतिम अवसर समाप्त होने के कारण फेल घोषित किया है.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि रविवार को एसओएस का जमा दो का परीक्षा परिणाम घोषित किया है. उत्तर पुस्तिकाओं का पुर्नमूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अध्ययन केंद्र के माध्यम से 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पुर्नमूल्यांकन को 500 और पुनर्निरीक्षण को 400 रुपये फीस निर्धारित की गई है. जिन परीक्षार्थियों का परिणाम री-अपीयर घोषित हुआ है. ऐसे परीक्षार्थी जून में होने वाली परीक्षाओं के लिए सात से 20 मई तक आवेदन कर सकते हैं.