धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च महीने में आयोजित की गई 10वीं कक्षा के नियमित विद्यार्थियों की टर्म 2 परीक्षाओं का परिणाम बोर्ड द्वारा मई के अंतिम सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा. इसको लेकर बोर्ड द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि पेपरों के मूल्यांकन के लिए प्रदेशभर में 43 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे. जिनमें 5 हजार के करीब शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य में अपनी सेवाएं दी हैं.
'इसी हफ्ते घोषित कर दिया जाएगा रिजल्ट': डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि दसवीं कक्षा का मूल्यांकन कार्य पूरा किया जा चुका है. बोर्ड सचिव ने कहा कि दसवीं कक्षा के रिजल्ट कंपाइलेशन का कार्य चला हुआ है और संभवत इसी सप्ताह परीक्षा परिणाम बोर्ड द्वारा घोषित कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि मार्च महीने में प्रदेशभर में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की टर्म 2 बोर्ड परीक्षाएं 11 मार्च से 31 तक आयोजित की गई थी. जिसमें करीब 90 हजार 637 छात्र- छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा दी है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के वर्ष 2022 के 10वीं के नतीजों की बात की जाए तो परीक्षा का रिजल्ट 87.7 फीसदी रहा है और मेरिट लिस्ट में लड़कियों का दबदबा रहा था. 77 छात्रों की मेरिट में 67 लड़कियां और दस लड़के शामिल रहे थे. वहीं, शनिवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित किए गए जमा दो कक्षा का परीक्षा परिणाम तीनों संकाय साईंस, कॉर्मस और आर्ट्स का संयुक्त परीक्षा परिणाम 79.04 प्रतिशत रहा है, जोकि साल 2022 के मुकाबले कम रहा था. बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बीते वर्ष बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 93.90 प्रतिशत घोषित किया था.
Read Also- HP BOARD RESULT 2023: एक क्लिक पर पढ़ें कब आएगा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट