ETV Bharat / state

आवास तैयार हैं पर खरीददार कोई नहीं, पात्र परिवारों का इंतजार कर रहे हैं 96 फ्लैट - धर्मशाला नगर परिषद

पूर्व में धर्मशाला नगर परिषद थी, उस समय शहर के आवासहीनों को आवास उपलब्ध करवाने के लिए शहर के 144 के लगभग पात्र लोगों ने आवेदन किया था. नगर निगम बनने के बाद प्राप्त आवेदनों की छंटनी करके 96 आवेदनों को स्वीकृत किया गया था, जिनके लिए धर्मशाला के चरान खड्ड के समीप आवास निर्मित किए गए हैं. आलम यह है कि फ्लैट जहां बन चुके हैं, वहीं इन्हें खरीदने के लिए पात्र रुचि नहीं दिखा रहे हैं.

Housing prepared under ihsdp in dharmshala, पात्र खरीददारों का इंतजार कर रहे हैं 96 फ्लैट
नगर निगम धर्मशाला.
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 5:27 PM IST

धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला में आवासहीनों के लिए आवास तो तैयार हैं, लेकिन अब निगम को पात्र खरीददारों का इंतजार है. पूर्व में धर्मशाला नगर परिषद के पास 144 बेघर लोगों ने आवास के लिए आवेदन किया था.

Housing prepared under ihsdp in dharmshala, पात्र खरीददारों का इंतजार कर रहे हैं 96 फ्लैट
नगर निगम धर्मशाला.

नगर निगम बनने के बाद प्राप्त आवेदनों की छंटनी करके 96 आवेदनों को स्वीकृत किया गया था, जिनके लिए धर्मशाला के चरान खड्ड के समीप आवास बनाए गए हैं. आलम यह है कि फ्लैट जहां बन चुके हैं, वहीं इन्हें खरीदने के लिए पात्र लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं.

वहीं, जिन पात्रों को फ्लैट स्वीकृत किए गए हैं, वे डेढ़ लाख रुपये की राशि का ड्राफ्ट देकर कब्जा ले सकते हैं, लेकिन अभी तक मात्र 4-5 लोगों ने ही इसमें रुचि दिखाई है. ऐसे में यह कहना गलत न होगा कि केंद्र सरकार की आवास योजना के तहत मिलने वाले फ्लैट के प्रति भी लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.

Housing prepared under ihsdp in dharmshala, पात्र खरीददारों का इंतजार कर रहे हैं 96 फ्लैट
मेयर देवेंद्र जग्गी

हालांकि नगर निगम को विश्वास है कि शीघ्र तैयार हो चुके फ्लैटस की खरीद के लिए लोग आगे आएंगे और पात्रों को इसका लाभ मिलेगा. गौरतलब है कि इन आवासों का निर्माण इंटेग्रेटिड हाउसिंग स्लम डिवेलपमेंट प्रोग्राम (आईएचएसडीपी) के तहत किया गया है.

वीडियो.

वहीं, नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि निगम की ओर से आवास देने के लिए जो पात्र लोग चिन्हित किए गए थे, उन्हें पैसे जमा करवाने को सूचित कर दिया गया था, जिससे कि फ्लैट उनके नाम किए जा सकें. अभी तक 4-5 लोगों की ओर से ड्राफ्ट आए हैं. उम्मीद है कि शीघ्र ही काफी लोग इसमें रुचि दिखाएंगे और इस सुविधा का लाभ उठाएंगे.

ये भी पढ़ें- सूरत नेगी और विक्रमादित्य सिंह के बीच वार-पलटवार

धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला में आवासहीनों के लिए आवास तो तैयार हैं, लेकिन अब निगम को पात्र खरीददारों का इंतजार है. पूर्व में धर्मशाला नगर परिषद के पास 144 बेघर लोगों ने आवास के लिए आवेदन किया था.

Housing prepared under ihsdp in dharmshala, पात्र खरीददारों का इंतजार कर रहे हैं 96 फ्लैट
नगर निगम धर्मशाला.

नगर निगम बनने के बाद प्राप्त आवेदनों की छंटनी करके 96 आवेदनों को स्वीकृत किया गया था, जिनके लिए धर्मशाला के चरान खड्ड के समीप आवास बनाए गए हैं. आलम यह है कि फ्लैट जहां बन चुके हैं, वहीं इन्हें खरीदने के लिए पात्र लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं.

वहीं, जिन पात्रों को फ्लैट स्वीकृत किए गए हैं, वे डेढ़ लाख रुपये की राशि का ड्राफ्ट देकर कब्जा ले सकते हैं, लेकिन अभी तक मात्र 4-5 लोगों ने ही इसमें रुचि दिखाई है. ऐसे में यह कहना गलत न होगा कि केंद्र सरकार की आवास योजना के तहत मिलने वाले फ्लैट के प्रति भी लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.

Housing prepared under ihsdp in dharmshala, पात्र खरीददारों का इंतजार कर रहे हैं 96 फ्लैट
मेयर देवेंद्र जग्गी

हालांकि नगर निगम को विश्वास है कि शीघ्र तैयार हो चुके फ्लैटस की खरीद के लिए लोग आगे आएंगे और पात्रों को इसका लाभ मिलेगा. गौरतलब है कि इन आवासों का निर्माण इंटेग्रेटिड हाउसिंग स्लम डिवेलपमेंट प्रोग्राम (आईएचएसडीपी) के तहत किया गया है.

वीडियो.

वहीं, नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि निगम की ओर से आवास देने के लिए जो पात्र लोग चिन्हित किए गए थे, उन्हें पैसे जमा करवाने को सूचित कर दिया गया था, जिससे कि फ्लैट उनके नाम किए जा सकें. अभी तक 4-5 लोगों की ओर से ड्राफ्ट आए हैं. उम्मीद है कि शीघ्र ही काफी लोग इसमें रुचि दिखाएंगे और इस सुविधा का लाभ उठाएंगे.

ये भी पढ़ें- सूरत नेगी और विक्रमादित्य सिंह के बीच वार-पलटवार

Intro:धर्मशाला- नगर निगम धर्मशाला में आवासहीनों के लिए आवास तो तैयार हैं, लेकिन अब निगम को पात्र  खरीददारों का इंतजार है। जानकारी के अनुसार जब पूर्व में धर्मशाला नगर परिषद थी, उस समय शहर के आवासहीनों को आवास उपलब्ध करवाने के लिए शहर के 144 के लगभग पात्र लोगों ने आवेदन किया था। नगर निगम बनने के बाद प्राप्त आवेदनों की छंटनी करके 96 आवेदनों को स्वीकृत किया गया था, जिनके लिए धर्मशाला के चरान खडड के समीप आवास निर्मित किए गए हैं। आलम यह है कि फ्लैट जहां बन चुके हैं, वहीं इन्हें खरीदने के लिए पात्र रुचि नहीं दिखा रहे हैं।





Body: जिन पात्रों को फ्लैट स्वीकृत किए गए हैं, वे डेढ़ लाख रुपये की राशि का ड्राफ्ट देकर कब्जा ले सकते हैं, लेकिन अभी तक मात्र 4-5 लोगों ने ही इसमें रुचि दिखाई है। ऐसे में यह कहना गलत न होगा कि केंद्र सरकार की आवास योजना के तहत मिलने वाले फ्लैट के प्रति भी लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। हालांकि नगर निगम को विश्वास है कि शीघ्र तैयार हो चुके फ्लैटस की खरीद को लोग आगे आएंगे और पात्रों को इसका लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि इन आवासों का निर्माण इंटेग्रेटिड हाउसिंग स्लम डिवेलपमेंट प्रोग्राम (आईएचएसडीपी) के तहत किया गया है।



Conclusion:
वही  नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने क हा कि निगम की ओर से आवास देने के लिए जो पात्र लोग चिन्हित किए गए थे, उन्हें पैसे जमा करवाने को सूचित कर दिया गया था, जिससे कि फ्लैट उनके नाम किए जा सकें।  अभी तक 4-5 लोगों की ओर से ड्राफ्ट आए हैं। उम्मीद है कि शीघ्र ही काफी लोग इसमें रुचि दिखाएंगे और इस सुविधा का लाभ उठाएंगे।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.