बैजनाथः नगर निगम पालमपुर और नगर निगम धर्मशाला में चुनाव प्रचार के लिए हिमाचल युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर शुक्रवार को बैजनाथ के ऐतिहासिक शिव मंदिर में भोले बाबा के दर्शनों करने के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए.
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के चारों नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलवाएंगे. उन्होंने कहा कि यहां बैठक करने का एक ही उद्देश्य है कि पालमपुर व धर्मशाला नगर निगम चुनावों में अपनी बात लोगों में रखेंगे. इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर रणनीति बनाई है.
पढ़ें: कांग्रेस विधायक सुक्खू पर झूठा चुनाव शपथपत्र देने का आरोप
कांग्रेस की जीत का दावा
हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष यदोपति ठाकुर ने कहा कि इस चुनाव में वे महंगाई के मुद्दे को लेकर लोगों के बीच जाएंगे. लोगों को मंहगाई से जूझना पड़ रहा है. पेट्रोल-डीजल के दाम, रसोई गैस और खाद्य पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी होने से लोग परेशान हैं.
यदोपति ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर वे लोगों के पास जाएंगे और डोर-टू-डोर जाकर कांग्रेस प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे. यदोपति ठाकुर ने प्रदेश के चारों नगर निगम पालमपुर, धर्मशाला, सोलन और मंडी में कांग्रेस की जीत का दावा किया है.
ये भी पढ़ें: बेटों से ज्यादा पढ़ाकू हैं हिमाचल की बेटियां, एचपीयू में 70 फीसदी है संख्या