धर्मशाला: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जीएस बाली ने धर्मशाला में प्रेश वार्ता का आयोजन किया इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उपचुनाव में जीत हासिल करनी जरूरी है. जिससे कांग्रेस का विधायक क्षेत्र की बात विधानसभा में रख सके
धर्मशाला में प्रेसवार्ता में जीएस बाली ने कहा कि हम सब विजय इंद्र कर्ण के पक्ष में काम करने यहां आए हैं. वर्तमान भाजपा सरकार ने दो वर्ष में पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों पर ब्रेक लगा दी है. स्मार्ट सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, सड़कें और बस अड्डों, मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज के कार्यों पर ब्रेक लग गई है. बाली ने कहा कि सरकार मनरेगा और आईआरडीपी की स्कीमों को डिल्यूट करके खत्म करने का प्रयास कर रही है.
धर्मशाला को प्रदेश की दूसरी राजधानी के मुद्दे पर बाली ने कहा कि राजधानी का मतलब सचिवालय और बड़े-बड़े दफ्तरों से भी होता है, उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति यह कार्य करवा करवाएगा उसे मैं धन्यवाद करूंगा. बाली ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. सीएम अपने लाव लश्कर और मंत्रियों को लेकर चुनावी क्षेत्र में बैठ गए हैं, जो सीधे तौर पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग है.