ETV Bharat / state

नूरपुर: वन मंत्री राकेश पठानिया के नेतृत्व में किया गया विजय रैली का आयोजन, लोगों का जताया आभार - nurpur election news 2021

नगर निकाय नूरपुर के चुनावों के परिणाम के बाद सोमवार को वन मंत्री राकेश पठानिया के नेतृत्व में विजय रैली का आयोजन किया गया. यह विजय रैली चौगान मैदान से चलते हुए शहर के बीच से गुजरती हुई न्याजपुर बस अड्डे तक पहुंची.

rakesh pathania
राकेश पठानिया
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 9:01 PM IST

नुरपूर: नगर परिषद नूरपुर के चुनावों में लंबे अंतराल के बाद भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत से भाजपा गदगद है. इसी खुशी में सोमवार को वन मंत्री राकेश पठानिया के नेतृत्व में विजय रैली का आयोजन किया गया. यह विजय रैली चौगान मैदान से चलते हुए शहर के बीच से गुजरती हुई न्याजपुर बस अड्डे तक पहुंची.

वनमंत्री के साथ प्रत्याशियों ने की विजय रैली

वनमंत्री राकेश पठानिया के साथ सभी विजेता प्रत्याशी उनके साथ रहे. राकेश पठानिया ने समस्त शहरी मतदाताओं का आभार जताया. लगभग दो किलोमीटर तक की इस विजय रैली के दौरान लोगों ने पठानिया और सभी विजेता प्रत्याशियों पर फूल बरसाए. गौरतलब है कि कई दशकों से नूरपुर नगर परिषद पर कांग्रेस समर्थित कमेटी का ही कब्जा रहा, लेकिन इस बार वनमंत्री राकेश पठानिया के प्रखर नेतृत्व के कारण भाजपा पहली बार नगर परिषद पर सत्तासीन हुई है.

वीडियो.

वन मंत्री ने वोट फॉर चेंज का दिया था नारा

राकेश पठानिया ने बताया कि उन्होंने वोट फॉर चेंज का नारा दिया था, जिसे शहर ने स्वीकारा और उसका फल जीत के रूप में उन्हें मिला है. उन्होंने कहा कि अब वो जनता को इस आशीर्वाद का जबाब शहर में विकास के रूप में देंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनावों के बाद अगला रुख पंचायत चुनावों का रहेगा और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि भाजपा समर्थित तीनों प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे.

पढ़ें: हिमाचल में 23 साल की उम्र में पार्षद बनी श्रुति, कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के तौर पर राजनीति में एंट्री

नुरपूर: नगर परिषद नूरपुर के चुनावों में लंबे अंतराल के बाद भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत से भाजपा गदगद है. इसी खुशी में सोमवार को वन मंत्री राकेश पठानिया के नेतृत्व में विजय रैली का आयोजन किया गया. यह विजय रैली चौगान मैदान से चलते हुए शहर के बीच से गुजरती हुई न्याजपुर बस अड्डे तक पहुंची.

वनमंत्री के साथ प्रत्याशियों ने की विजय रैली

वनमंत्री राकेश पठानिया के साथ सभी विजेता प्रत्याशी उनके साथ रहे. राकेश पठानिया ने समस्त शहरी मतदाताओं का आभार जताया. लगभग दो किलोमीटर तक की इस विजय रैली के दौरान लोगों ने पठानिया और सभी विजेता प्रत्याशियों पर फूल बरसाए. गौरतलब है कि कई दशकों से नूरपुर नगर परिषद पर कांग्रेस समर्थित कमेटी का ही कब्जा रहा, लेकिन इस बार वनमंत्री राकेश पठानिया के प्रखर नेतृत्व के कारण भाजपा पहली बार नगर परिषद पर सत्तासीन हुई है.

वीडियो.

वन मंत्री ने वोट फॉर चेंज का दिया था नारा

राकेश पठानिया ने बताया कि उन्होंने वोट फॉर चेंज का नारा दिया था, जिसे शहर ने स्वीकारा और उसका फल जीत के रूप में उन्हें मिला है. उन्होंने कहा कि अब वो जनता को इस आशीर्वाद का जबाब शहर में विकास के रूप में देंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनावों के बाद अगला रुख पंचायत चुनावों का रहेगा और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि भाजपा समर्थित तीनों प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे.

पढ़ें: हिमाचल में 23 साल की उम्र में पार्षद बनी श्रुति, कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के तौर पर राजनीति में एंट्री

Last Updated : Jan 11, 2021, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.