धर्मशाला: निर्वासित तिब्बती सरकार के गठन को लेकर आज से चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई. केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) के प्रतिनिधियों को चुनने के लिए आज से चुनावी प्रक्रिया आरंभ हुई. केंद्रीय तिब्बती प्रशासन सिक्योंग (निर्वासित तिब्बती सरकार के राष्ट्रपति) और 17 वें तिब्बती संसद के सदस्यों के लिए आम चुनाव का पहला चरण आज से शुरू हो गया.
बता दें कि करीब 80 हजार से अधिक तिब्बती लोगों ने मतदान के लिए अपना पंजीकरण करवाया है. इन चुनावों के लिए तिब्बती वास्तव में उत्साहित हैं. इस बार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. सिक्योंग चुनाव आठ व्यक्ति के लिए चुनाव लड़ रहे हैं जबकि 150 से अधिक उम्मीदवार सांसद चुनाव के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
धर्मशाला में 12 मतदान केंद्र
अंतिम चुनाव 11 अप्रैल 2021 को होगा. सिक्योंग और सुतार में तिब्बती संसद के सदस्यों के लिए आम चुनाव का आज पहला चरण है. चुनाव में मतदान करने की खातिर करीब 80,000 लोगों ने पंजीकरण कराया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सीटीए को ''निर्वासित तिब्बती सरकार'' के तौर पर भी जाना जाता है.
तीन जनवरी को हो रहा पहले चरण का मतदान
अगले सिक्योंग (निर्वासित सरकार के राष्ट्रपति) और 17वीं निर्वासित संसद के सदस्यों के चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान तीन जनवरी 2021 यानी आज को हो रहा है जबकि अंतिम चुनाव 11 अप्रैल 2021 को होगा. धर्मशाला में सीटीए के चुनाव आयोग ने कहा कि आगामी चुनावों के लिए कुल 79,697 तिब्बती लोगों ने पंजीकरण कराया है. इनमें से 55,683 मतदाता भारत में रह रहे हैं जबकि 24,014 देश से बाहर रह रहे हैं.
क्या कहा मुख्य चुनाव आयुक्त वांगडू सेरिंग ने
मुख्य चुनाव आयुक्त वांगडू सेरिंग ने कहा कि कई प्रांतीय आयोगों से प्राप्त अनुरोध के अनुसार हमने पंजीकरण के लिए 23 से 28 दिसंबर 2020 तक अतिरिक्त पांच दिनों का समय दिया है. कई लोग दूरदराज के क्षेत्रों में रहते हैं और उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए पंजीकरण के लिए अतिरिक्त समय प्रदान किया गया है. वहीं, उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है और इस पहाड़ी क्षेत्र की दिवारों पर इनके पोस्टर देखे जा सकते हैं.
![exiled Tibetan government election](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10102254_7_10102254_1609661245293.png)
सोशल मीडिया से किया प्रचार
कोविड-19 महामारी के कारण उम्मीदवार प्रचार के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. सीटीए को निर्वासित तिब्बती सरकार के तौर पर भी जाना जाता है. अगले सिक्योंग (निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री) और 17वीं निर्वासित संसद के सदस्यों के चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज से शुरू हुआ है. अंतिम चुनाव 11 अप्रैल 2021 को होगा. चुनावों के लिए कुल 79,697 तिब्बती लोगों ने पंजीकरण करवाया है. इनमें से 55,683 मतदाता भारत में रह रहे हैं और 24,014 देश से बाहर रह रहे हैं.
तिब्बती सांसदों के लिए हो रहे आम चुनाव
निर्वासित तिब्बती सरकार के लिए हो रहे चुनावों में इस बार कोविड-19 महामारी के कारण उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार के लिए सोशल मीडिया का अधिक प्रयोग किया हैं. निर्वासित तिब्बती सरकार के वित्त मंत्री कर्मा यशी ने कहा कि इस समय पूरे विश्व में जहां-जहां तिब्बती समुदाय बसा हुआ है. वहां पर सिक्योग (निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री) और तिब्बती सांसदों के लिए आम चुनाव करवाए जा रहे हैं.
तिब्बती समुदाय को दी बधाई
कर्मा यशी ने कहा कि इसके लिए वह तिब्बती समुदाय को बधाई देते हैं और अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करते हैं, जिससे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की ओर से तिब्बती समुदाय को दिए गए लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके और चीन को इन चुनावों के माध्यम से मुंह तोड़ जवाब दिया जा सके.