धर्मशाला: ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट पर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर खुद धर्मशाला पहुंचे. इस दौरान ईटीवी से खास बातचीत में उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश में यह बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है और प्रदेश में इन्वेस्टर्स मीट से नए उद्योग स्थापित होंगे.
बिक्रम ठाकुर ने कहा कि तैयारियां को लेकर में संतुष्ट हूं. उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि कौन-कौन सा आयोजन कहां होना है. एक दो दिन में हम इसका वास्तविक स्वरूप देख लेंगे.
बिक्रम ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला ऐसा स्थान है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन का केंद्र है और इसकी अपनी पहचान है. दुनिया का खूबसूरत मैदान यहां है. इस इन्वेस्टर्स मीट से धर्मशाला तो आगे जाएगा, लेकिन इसके अलावा प्रदेश में भी विकास होगा.
उन्होंने कहा कि जो लक्ष्य में हमने रखा है उसके करीब हम पहुंच चुके हैं और जो टारगेट हमने लिया है उससे ज्यादा हासिल करेंगे और बहुत सी चीजें धरातल पर उतरेंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के आगमन पर उद्योग मंत्री ने कहा कि उनके आने का बहुत बड़ा लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं वो देश और प्रदेश आगे बढ़ता है. सौभाग्य की बात है कि प्रदेश को उनका आशीर्वाद मिलेगा.
वहीं, विपक्ष द्वारा उठाये जा रहे सवालों पर बिक्रम ठाकुर ने कहा कि दुख का विषय है जब प्रदेश में अच्छा काम हो रहा है तो विपक्ष को उसकी सराहना करनी चाहिए, लेकिन विपक्ष इस पर सवार खड़े कर रहा है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष को सुझाव देने चाहिए, लेकिन यह हमेशा नकरात्मक सोचते हैं. बिक्रम ठाकुर ने कहा कि निवेशक कांग्रेस पार्टी की बातों पर ध्यान नहीं देते हैं, वो प्रदेश में निवेश करेंगे.
ये भी पढ़ें- इन्वेस्टर्स मीट पर दिल्ली से गग्गल का सफर हुआ महंगा, 21 हजार में बिक रहा 4 हजार का टिकट