ETV Bharat / state

धर्मशाला टूरिज्म फेस्ट का आगाज, किशन कपूर बोले, हम छोटे हैं, लेकिन हमारी खूबियां बहुत हैं - first Tourism Fest in Dharamshala

धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में प्रदेश के पहले धर्मशाला टूरिज्म फेस्ट का शुभारंभ रविवार को कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने किया. प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में बढ़ोतरी के लिए होटल एसोसिएशन अप्पर धर्मशाला द्वारा पर्यटन विभाग के सहयोग से इसका आयोजन किया जा रहा है.

Dharamshala Tourism Fest begins
धर्मशाला टूरिज्म फेस्ट
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 4:40 PM IST

धर्मशाला: पर्यटन नगरी धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में प्रदेश के पहले धर्मशाला टूरिज्म फेस्ट का शुभारंभ रविवार को कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने किया. प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में बढ़ोतरी के लिए होटल एसोसिएशन अप्पर धर्मशाला द्वारा पर्यटन विभाग के सहयोग से इसका आयोजन किया जा रहा है.

Dharamshala Tourism Fest begins
प्रदेश के पहले धर्मशाला टूरिज्म फेस्ट का आगाज

इस दौरान कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने कहा कि हम भले छोटे हैं, लेकिन हमारी खूबियां बहुत हैं. उन्होंने कहा कि जैसा वातावरण धर्मशाला का है, वैसा पूरी दुनिया में कहीं नहीं है. धर्मशाला ऐसा क्षेत्र है, जहां स्नो लाइन शहर के पास है. धर्मशाला खूबियों से भरा है, लेकिन पर्यटन की दृष्टि से इसका जितना प्रचार-प्रसार होना चाहिए था, उतना नहीं हो पाया. इस दौरान होटल एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कपूर का स्वागत किया.

वीडियो

वहीं, कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने कहा कि होटल एसोसिएशन अप्पर धर्मशाला का प्रयास बढिय़ा है, जिसमें यह सफल होंगे. जिला कांगड़ा और चंबा में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. प्रदेश में कई स्थल ऐसे हैं, जो पर्यटकों के लिए अनछुए हैं. हिमाचल कलरफुल राज्य है. हमारी बहुत सी जगहें हैं, जिनका अपना महत्व है. धर्मशाला में ऐसी जगह है, जहां देश के कोने-कोने और विदेशों से भी पर्यटकों को यहां ला सकते हैं.

ये भी पढ़ें: नूरपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, लोगों को दी गई कानून की जानकारी

धर्मशाला: पर्यटन नगरी धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में प्रदेश के पहले धर्मशाला टूरिज्म फेस्ट का शुभारंभ रविवार को कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने किया. प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में बढ़ोतरी के लिए होटल एसोसिएशन अप्पर धर्मशाला द्वारा पर्यटन विभाग के सहयोग से इसका आयोजन किया जा रहा है.

Dharamshala Tourism Fest begins
प्रदेश के पहले धर्मशाला टूरिज्म फेस्ट का आगाज

इस दौरान कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने कहा कि हम भले छोटे हैं, लेकिन हमारी खूबियां बहुत हैं. उन्होंने कहा कि जैसा वातावरण धर्मशाला का है, वैसा पूरी दुनिया में कहीं नहीं है. धर्मशाला ऐसा क्षेत्र है, जहां स्नो लाइन शहर के पास है. धर्मशाला खूबियों से भरा है, लेकिन पर्यटन की दृष्टि से इसका जितना प्रचार-प्रसार होना चाहिए था, उतना नहीं हो पाया. इस दौरान होटल एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कपूर का स्वागत किया.

वीडियो

वहीं, कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने कहा कि होटल एसोसिएशन अप्पर धर्मशाला का प्रयास बढिय़ा है, जिसमें यह सफल होंगे. जिला कांगड़ा और चंबा में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. प्रदेश में कई स्थल ऐसे हैं, जो पर्यटकों के लिए अनछुए हैं. हिमाचल कलरफुल राज्य है. हमारी बहुत सी जगहें हैं, जिनका अपना महत्व है. धर्मशाला में ऐसी जगह है, जहां देश के कोने-कोने और विदेशों से भी पर्यटकों को यहां ला सकते हैं.

ये भी पढ़ें: नूरपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, लोगों को दी गई कानून की जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.