धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत एचआरटीसी की स्मार्ट वर्कशॉप का निर्माण कार्य हो रहा है. साथ लगते खाली स्थान पर बसों की रिपेयरिंग का काम होता है लेकिन लगातार हो रही बारिश कर्मचारियों के लिए मुसीबत का सबब बन रही है. निर्माणकार्य की जगह पर पानी भरने से हर जगह कीचड़ ही कीचड़ है. जिससे बसों की आवाजाही मुश्किल हो रही है. नतीजतन बसों को दुरुस्त करने का काम सड़क पर ही करना पड़ रहा है.
बेमौसम बारिश पीसमील कर्मियों के लिए बनी मुसीबत: वहीं पीसमील कर्मियों की साथ यात्रियों को भी अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मशाला डिपो में परिवहन निगम की 134 बसें प्रदेशभर के रूटों पर दौड़ती हैं, लेकिन वर्कशॉप में जगह की कमी और बेमौसम बारिश के चलते पीसमील कर्मियों को बसों की मरम्मत के कार्य को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि मई 2022 में इस वर्कशॉप का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. 18 माह के भीतर वर्कशॉप का काम पूरा करने का लक्ष्य था. वहीं, एक साल पूरा होने को है, लेकिन लगातार हो रही बारिश भी निर्माण कार्य की राह में रोड़ा बन रही है.
धर्मशाला में बन रही HRTC की मॉडर्न वर्कशॉप: धर्मशाला डिपो के आरएम राजन कुमार ने बताया कि स्मार्ट सिटी धर्मशाला में 20 कनाल भूमि पर 13 करोड़ रुपये की लागत से एचआरटीसी की मॉडर्न वर्कशॉप का निर्माण किया जा रहा है. इस दो मंजिला वर्कशॉप की निचली मंजिल में डीजल बसों की मरम्मत की जाएगी और ऊपर वाली मंजिल पर इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग और रिपेयरिंग की व्यवस्था होगी. इस मॉडर्न वर्कशॉप में ड्राइविंग स्कूल के साथ-साथ रेस्ट रूम भी बनाया जाएगा. पेट्रोल पंप को भी वर्कशॉप के बीच में लाया जाएगा जो कि अभी के समय में वर्कशॉप के अंत में स्थित है. वर्कशॉप के शैड को भी हटाकर पार्किंग एरिया बनाया जाएगा. आरएम राजन कुमार ने कहा कि वर्कशॉप के चल रहे कार्य और बेमौसम बारिश के चलते कर्मचारियों को बहुत परेशानी हो रही है. हालांकि, बसों को समय पर दरुस्त कर उन्हें उनके रूटों पर भेजा जा रहा है.