ज्वालामुखी: कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश के कई प्रसिद्ध मंदिर फिलहाल बंद हैं, लेकिन भक्तों की आस्था पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ा है. इसका ताजा उदाहरण ज्वालामुखी में देखने को मिला है, जब मुंबई से पहुंचे श्रद्धालु बसुंध्रा और नर्सिम मां ज्वालामुखी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे.
मां ज्वालामुखी के दर्शन को मुंबई से पहुंचे श्रद्धालु
मुंबई से पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि वह हर साल माता चिंतपूर्णी और ज्वालामुखी के दरबार में माथा टेकने आते हैं. उन्हें पता था कि कोरोना महामारी के चलते मंदिर बंद हैं, लेकिन कहीं से उन्हें मंदिर खुलने की जानकारी मिली और वह दर्शन के लिए पहुंच गए. यहां पहुंचने पर पता चला कि अभी सारे मंदिर नहीं खोले गए हैं. अधूरी जानकारी के चलते वह दर्शन करने पहुंच गए. फिर भी उनका मन नहीं माना और मंदिर के बाहर से ही शीश नवाकर लौट गए.
मंदिर खोलने की मांग
मुंबई से पहुंचे श्रद्धालुओं ने हिमाचल सरकार से मंदिर खोलने की मांग की है. श्रद्धालुओं ने कहा कि माता रानी में बड़ी शक्ति है, जल्द ही देश और राज्य कोरोना से मुक्त हो जाएगा. उधर पुजारी वर्ग ने भी जल्द से जल्द मंदिर खोलने की मांग उठाई है.
ये भी पढ़ें- HPU ने मांगे मेडिकल और इंजीनियरिंग Entrance Exam की कोचिंग के लिए आवेदन