धर्मशाला: कोरोना काल में फ्रंट लाइन में काम कर रहे कोरोना वॉरियर्स पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों के संक्रमित होने की संभावना ज्यादा बढ़ रही है. जिला प्रशासन का भी कहना है कि कोरोना वॉरियर्स जो फ्रंट लाइन में कोरोना से लड़ रहे हैं, वो सबसे ज्यादा रिस्क में हैं. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि पिछले डेढ़-दो हफ्तों की बात की जाए तो पहले जिला कांगड़ा में कोरोना वॉरियर्स के संक्रमित होने की संख्या सात थी, जिसमें दो डॉक्टर, दो पुलिस कर्मी और तीन पैरा मेडिकल स्टाफ के सदस्य थे. अब यह संख्या 45 तक पहुंच गई है.
हालांकि पूरी एहतियात बरती जा रही है, लेकिन थोड़ी सी भी लापरवाही होने पर लोग वायरस की चपेट में आ रहे हैं. डीसी कांगड़ा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा एहतियात रखें. विभाग व प्रशासन के स्तर पर अब यह बीमारी फैल रही है, ऐसे में अपना बचाव अपने हाथ में है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग की जो निर्देश आ रहे हैं, सब लोगों को उनका पालन करना चाहिए, ताकि अपने आप को बचा सकें.
मंदिरों को खोलने के बारे में डीसी कांगड़ा ने कहा कि मंदिरों को खोलने बारे जो भी फैसला होगा, वो 21 सितंबर के बाद होगा. अनलॉक चार की गाइडलाइन में इंटर स्टेट ट्रेवल को फ्री करने के अलावा जो भी फैसले होने हैं, वो 21 सितंबर के लिए रखे गए हैं. ऐसे में उचित समय पर उचित निर्णय लिया जाएगा.
पढ़ें: मानसून सत्र में स्वास्थ्य विभाग घोटाले के आरोपों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष: मुकेश अग्निहोत्री