धर्मशाला: डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने लोअर लम्बागांव औरआलमपुर के समीप स्टोन क्रेशरों सहित व्यास नदी और खड्डों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ एसडीएम डॉ विक्रम महाजन, खनन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया अवैध खनन करने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि खनन विभाग के अधिकारियों सभी उपमंडल अधिकारियों और पुलिस विभाग के अधिकारियों को खड्डों तथाा नदियों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है. उन्होंने कहा कि खड्डों के लिए लीज पर आबंटित भूमि में भी निर्धारित मापदंडों के आधार पर ही खनन की अनुमति दी गई है.
नियमों की अवहेलना करने वाले स्टोन क्रेशर प्रबंधकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि पेयजल विभाग की स्कीमों के नजदीक अवैध खनन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का प्रावधान है.उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं खड्डों व नदियों के सही जल प्रवाह के लिये अवैध खनन पर अंकुश लगाना जरूरी है. इसके लिये जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है.
वहीं, डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जयसिंहपुर क्षेत्र में स्टोन क्रशरों में नियमों की उल्लंघना की सूचनाएं मिल रही थी. जिस पर लोकल स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई थी, कमेटी ने दो बार संबंधित क्षेत्रों का दौरा किया था मैं भी मौके पर गया था, जहां कुछ वायलेशन देखी गई है.
जिसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है. उसके उपरांत आगामी कार्रवाई की जाएगी. खनन के लिए पब्लिक प्रापर्टी को जहां नुकसान पहुंचाया गया है, वहां जिला में एफआईआर भी दर्ज की हैं. जयसिंहपुर के दौरे के दौरान भी एसएचओ को निर्देश दिए हैं कि कोई वायलेशन पाई जाती हैं तो एफआईआर दर्ज की जाए.