पालमपुर: कांगड़ा जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को डीसी राकेश कुमार प्रजापति, पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने परौर में स्थित इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर राधा स्वामी सत्संग ब्यास भवन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
डीसी कांगड़ा ने पालमपुर प्रशासन को परौर में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन रखे लोगों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि परौर सेंटर, जिला कांगड़ा का सबसे बड़ा संस्थागत क्वारंटाइन है और आज तक लगभग 2 हजार 500 लोग यहां आ चुके हैं.
डीसी कांगड़ा ने कहा कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास परौर, पालमपुर सेवियर और निफा स्वयंसेवी संस्था बहुत ही बेहतर कार्य कर सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं. डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने स्वयंसेवियों, ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारियों, पुलिस और सफाई कर्मचारियों से भी मुलाकात की और इनकी प्रतिदिन की नि:स्वार्थ सराहनीय सेवा की प्रशंसा की.
साथ ही कोरोना वारियर के तौर पर काम करने वाले लोगों का हौंसला बढ़ाया और ड्यूटी में तैनात लोगों से अपना भी ध्यान रखने की बात कही. इस अवसर पर एसडीएम धर्मेश रामोत्रा, डीएसपी अमित शर्मा, तहसीलदार पालमपुर वेद प्रकाश अग्निहोत्री भी मौजूद रहे.
इससे पहले एनजीओ परिवर्तन और संयुक्त व्यापार मंडल पालमपुर ने उपायुक्त, एसपी कांगड़ा को कोविड-19 में उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए आभार पत्र सौंपा. इसके अतिरिक्त एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा, डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा, तहसीलदार पालमपुर वेद प्रकाश अग्निहोत्री सहित पत्रकारों, सफाई कर्मचारियों को भी कोरोना वारियर के रूप में उनकी सेवाओं के लिये सम्मान पत्र और औषधीय पौधा भेंट किया गया.
पढ़ें: रामपुर की श्रुति आर्ट्स स्ट्रीम में प्रदेश में अव्वल, 98.2% अंक किए हासिल
पढ़ें: HPBOSE 12th रिजल्ट 2020: देखिए टॉपर्स लिस्ट
पढ़ें: कोरोना से जंग: IGMC शिमला में ट्राइज वार्ड शुरू, इन मरीजों का होगा इलाज