धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन 2019-21 के लिए कॉमन एंट्रेस टेस्ट 2019 (D.El.Ed.) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
बोर्ड के चेयरमैन डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि डीएलएड के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2019 के लिए अभ्यर्थी 25 जून से 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि परीक्षा 28 जुलाई 2019 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रदेश स्तर पर स्थापित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी. इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड सीईटी-2019) के लिए निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं, उसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
परीक्षा के लिए अनारक्षित वर्ग (जनरल एंड इसकी सब कैटागिरीज) के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये और आरक्षित वर्ग (एससी/एसटी/ओबीसी/पीएचएच) के लिए 400 रुपये निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रॉस्पेक्टस/इंस्ट्रक्शंस बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
यदि किसी अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में कोई कठिनाई आ रही हो तो इसके लिए बोर्ड कार्यालय के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः बड़ी देर कर दी 'सरकार' आते-आते! बंजार हादसे के बाद जागा प्रशासन, कुल्लू के 8 रूटों पर अतिरिक्त बस सेवाएं शुरू