धर्मशाला: प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू में ढील के समय सीमा को पांच घंटे से बढ़ाकर अब सात घंटे कर दिया है. जिला कांगड़ा में अब बाजार सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे. प्रशासन की ओर से बाहरी राज्यों या दूसरे जिलों से आए लोगों के लिए होम क्वारंटाइन के संबंध में जारी आदेशों में भी बदलाव किया गया है.
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि पहले जारी आदेशों के तहत डाक्टर, पुलिस स्टाफ और आवश्यक सेवाओं में लगे बहुत से लोग होम क्वारंटाइन हो गए थे, जिन्हें दिक्कतें पेश आ रही थी. स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया गया कि आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को छूट देने की जरूरत है. इसी को देखते हुए होम क्वारंटाइन नियमों में बदलाव किया गया.
प्रशासन ने होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के साथ-साथ उसके परिवार को भी होम क्वारंटाइन करने का निर्णय लिया है. इसके बाद भी नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा. डीसी कांगड़ा ने कहा कि कोरोना मुक्त हिमाचल ऐप के संबंध जारी आदेश को वापस लिया गया है. इस संबंध में सरकार के विभागों को भी अवगत करवा दिया गया है.
एप्पल के फोन में यह ऐप डाउनलोड नहीं हो पा रहा था. इस बारे में सरकार के विभागों को बता दिया गया है और जल्द ही इस संबंध में कोई न कोई समाधान हो जाएगा. डीसी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना की स्थिति ज्वाली के एक बैंक में देखी गई थी, जिसपर बैंक को 17 मई तक के लिए सील कर दिया गया है.