धर्मशाला: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को आईसीसी मेन्स वर्ल्ड कप ट्रॉफी पहुंचते ही इस स्टेडियम की खूबसूरती में चार चांद लग गया, एलईडी लाइटस की दूधिया रोशनी समेत लेजर की रंग बिरंगी रोशनी ने ट्रॉफी के दीदार के लिये पहुंचे हर एक शख़्स का क्रिकेट के प्रति रोमांच और भी ज्यादा बढ़ा दिया. दरअसल, क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में दुल्हन की मानिद लाई गई ट्रॉफी का जनता के दीदार के लिये आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने इसका अनावरण किया. इस दौरान अरुण धूमल ने इस स्टेडियम के निर्माण के इतिहास को याद करते हुये भारत सरकार के मौजूदा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को इसका श्रेय दिया.
'अनुराग ठाकुर का रहा है लंबा संघर्ष': अरुण धूमल ने कहा कि ये सौभाग्य की बात है कि जिस जगह एक बड़े स्टेडियम की कल्पना आज से दो दशक करना भी बेमानी सा लगता था. आज वहीं आईसीसी वर्ल्ड कप के मैच करवा रही है, इसके पीछे अनुराग ठाकुर का लंबा संघर्ष रहा है, उन्होंने कहा कि आज इस स्टेडियम में सफलतापूर्वक कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो चुके हैं जो कि देवभूमि हिमाचल और यहां की जनता के लिये गर्व का विषय है, इन मैचों से प्रदेश में पर्यटन को पंख लगेंगे और इकॉनमी में भी बूस्ट आयेगा.
अरुण कुमार धूमल ने कहा कि न केवल धर्मशाला बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए यह गर्व की बात है कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि इन मैचों के धर्मशाला में आयोजित होने से पर्यटन नगरी धर्मशाला के कारोबारियों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि आईसीसी वर्ल्ड कप को प्लान ही ऐसे तरीके से किया गया था. क्योंकि पूरे हिमाचल प्रदेश के टूरिज्म राज्य के रूप में जाना जाता है और ऐसे में हमारा यह प्रयास था कि ज्यादा से ज्यादा मैच धर्मशाला में करवाए जाए. उन्होंने कहा कि आज वर्ल्ड कप ट्राॅफी धर्मशाला पहुंची है और ऐसे में एक संदेश पूरे विश्व में गया है कि पूरे विश्व में खूबसूरत स्टेडियम धर्मशाला में पांच मैच आयोजित किए जाएंगे.