धर्मशाला: डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन सीईटी-2019 (डीएलएल सीईटी 2019) सत्र 2019-2021 के लिए सरकारी डाईट एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 12 से 23 सितंबर तक आयोजित करवाई जा रही है. बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में काउंसलिंग सुबह 10 से 5 बजे तक होगी. यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी है.
मैरिट लिस्ट के अनुसार,12 से 23 सितंबर तक काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड बेवसाइट पर उपलब्ध है. काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध तिथिबार सूची अनुसार ही बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में काउंसलिंग के लिए पहुंचे.
अभ्यर्थी अपने साथ बोर्ड वेबसाइट पर बायोडाटा को भरकर और अपने ऑरजीनल शैक्षिणिक प्रमाण पत्र, कैटेगिरी/उप कैटेगिरी और अन्य संबधित प्रमाण पत्रों के साथ सत्यापित छाया प्रतियां भी साथ लाना सुनिश्चित करें साथ ही अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242192 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: आज कांगड़ा दौरे पर रहेंगे CM जयराम, सोमवार को लाभार्थी रैली में करेंगे शिरकत