धर्मशालाः पूर्व मंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि नगर निगम चुनावों में भाजपा को धर्मशाला की अनदेखी का हिसाब देना होगा. नगर निगम चुनाव से ठीक पहले धर्मशाला विधानसभा को जो करोड़ों की सौगात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी है उस सौगात की याद अभी ही क्यों आई?
2017 के बाद धर्मशाला में विकास की बहने लगी उलटी गंगा
ठीक चुनावों से पहले ऐसा क्या हो गया जो धर्मशाला पर भाजपा सरकार इतनी मेहरबान हो रही है. धर्मशाला स्मार्ट सिटी और धर्मशाला नगर निगम कांग्रेस सरकार की देन हैं. 2017 के बाद धर्मशाला में विकास की गंगा क्यों उलटी बहने लगी? भाजपा के एक कैबिनेट मंत्री भी यहीं से थे तब ये सौगात और घोषणाओं का पिटारा कहां गुम हो गया था, भाजपा सरकार का तो हाल 'थोथा चना बाजे घना' जैसा है, नगर निगम चुनावो से पहले धर्मशाला पर इस तरह प्यार बरसाने का कारण जनता समझती है.
तीन साल बाद नहीं दिया विकास की तरफ ध्यान
धर्मशाला विधानसभा और नगर निगम में जो भी विकास कार्य हुए हैं या चल रहे हैं वो कांग्रेस सरकार की देन हैं. धर्मशाला विधानसभा के लिए भाजपा सरकार का रवैया शुरू से ही उदासीन रहा है.
सरकार बनने के तीन साल पूरे हो जाने पर भी हिमाचल सरकार ने कभी धर्मशाला के विकास की तरफ ध्यान नहीं दिया. उल्टे जो विकास कार्य चल रहे थे वो भी अधर में झूल रहें हैं, जो विकास की लहर कांग्रेस ने 2012 से 2017 के बीच में क्षेत्र के लिए लाई.
उसका ही परिणाम है की आज सबके सामने पक्की सड़कों, स्मार्ट सीटी, नगर निगम, ऑपन जीम, फुटपाथ, पार्क, सुचारू बिजली व्यवस्था (स्ट्रीट लाइट), पार्किंग, कई उठाउ पेय जल योजनाओं को अमली जामा पहनाया गया, ये कांग्रेस सरकार की ही देन है.
पढ़ें: कम बर्फबारी से किन्नौरी सेब की मिठास हो रही है फीकी! जानें वजह