धर्मशाला: हिमाचल में दो सीटों धर्मशाला और पच्छाद पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन था. दोनों ही सीटों पर दोनों प्रमुख दलों कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों ने अंतिम दिन अपना नामांकन भरा. धर्मशाला सीट से उपचुनाव के लिए कुल आठ लोगों ने ताल ठोकी है.
विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला से भाजपा के प्रत्याशी विशाल नेहरिया ने नामांकन दाखिल कर दिया. वहीं, कांग्रेस की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. भाजपा की ओर से विशाल नेहरिया के नामांकन के लिए नेहरिया के साथ पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, सांसद किशन कपूर, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती मौजूद रहे.
वहीं, भाजपा की कचहरी अड्डा पर हो रही जनसभा में शांता कुमार, सतपाल सत्ती व किशन कपूर समेत शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी, उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर, विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज, स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार, विधायक राकेश पठानिया, विक्रम जरियाल भी मौजूद रहे.
इसक अलावा कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण के नामांकन के लिए उनके साथ नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और चंबा-कांगड़ा संसदीय सीट से पूर्व सांसद चौधरी चंद्र कुमार मौजूद रहे.
धर्मशाला सीट पर दो बड़े दलों के प्रत्याशियों के अलावा अन्य छह लोगों ने निर्दलिय पर्चा भरा है. सबसे पहले सुभाष चंद शुक्ला ने निर्दलिय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा. इसके बाद निशा कटोच फिर चौक्कर भारद्वाज चौथे नंबर पर पुनीश शर्मा ने नामांकन भरा.
इसके अलावा डॉ. मनोहर धीमान, छठे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण और सातवें नंबर पर भाजपा की ओर से विशाल नेहरिया ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, अंतिम पर्चा निर्दलिय राकेश चौधरी ने दाखिल किया.