धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिला कांगड़ा के चार दिवसीय प्रवास पर आज धर्मशाला पहुंचेंगे. यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज दोपहर सवा बारह बजे गग्गल हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. इसके बाद सीएम एक बजे सर्किट हाउस धर्मशाला पहुंचेंगे.
मुख्यमंत्री 3 बजकर 10 मिनट पर कैबिनेट हॉल धर्मशाला में विभिन्न विकासात्मक कार्यों और घोषणाओं के संबंध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में विभिन्न मंत्री, सांसद, विधायक और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे. इस दिन मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव सर्किट हाउस धर्मशाला में होगा.
प्रवक्ता ने बताया कि 7 अगस्त को मुख्यमंत्री सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर गग्गल से हेलिकॉप्टर द्वारा सपड़ी हेलिपैड के लिये रवाना होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री लोक निर्माण विश्राम गृह देहरा में सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री साढ़े 11 बजे वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री के साथ छठे राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस के अवसर पर कुल्लू की क्राफ्ट हैंडलूम विलेज प्रस्तुति देखेंगे.
मुख्यमंत्री सपड़ी से गग्गल एयरपोर्ट के लिये रवाना होंगे, जहां वे शाम 5 बजे पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव सर्किट हाउस धर्मशाला में होगा. 8 अगस्त को मुख्यमंत्री सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर हेलिकॉप्टर द्वारा गग्गल एयरपोर्ट से जयसिंहपुर के लिये रवाना होंगे. मुख्यमंत्री जयसिंहपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के मैदान में सुबह 11 बजे जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
इसके बाद मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से 3 बजकर 20 मिनट पर इंदिरा गांधी स्टेडियम बैजनाथ पहुंचेंगे. यहां से मुख्यमंत्री 3 बजकर 35 मिनट पर लोक निर्माण विश्राम गृह बैजनाथ पहुंचेंगे. इसके बाद शाम के समय साढ़े 7 बजे मुख्यमंत्री पालमपुर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव लोक निर्माण विश्राम गृह पालमपुर में होगा.
मुख्यमंत्री 9 अगस्त को सड़क मार्ग द्वारा सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर मैंझा पहुंचेंगे, जहां वे मैंझा पुल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद सीएम सवा 10 बजे सुलह विधानसभा क्षेत्र के तहत संगम पैलेस पहंचेंगे. सुलह में मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. इस दिन मुख्यमंत्री दोपहर बाद साढ़े 12 बजे कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर पहुंचेंगे, जहां से वे हेलिकॉप्टर से पुलिस मैदान, झलेड़ा, ऊना के लिये रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें: मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने घर पहुंचे पठानिया, राम मंदिर भूमि पूजन पर जताई प्रसन्नता