धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को धर्मशाला में फसल विविधिकरण का किसानों की आय और खाद्य सुरक्षा पर प्रभाव विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दिल्ली विधानसभा चुनाव से लौटने के बाद उनका यह पहला दौरा था. जब वो जिला कांगड़ा में पहुंचे हुए थे एक दिन के कार्यक्रम के बाद वह शिमला रवाना हो गए.
वहीं, पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कांगड़ा एयरपोर्ट को 15वें वित्त आयोग से जो बजट की मांग की थी उसमें कितना अनुदान मिला उस पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वित्त आयोग से हमने मांग की है कि प्रदेश के तमाम एयरपोर्ट को बेहतर किया जाए.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारी कनेक्टिविटी बेहतर होगी तो प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावना को बल मिलेगा. शीतकालीन प्रवास को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने कहा कि शीतकालीन प्रवास पर वह आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे 12, 13 और 14 फरवरी को वो कांगड़ा में होंगे. उन्होंने कहा कि इसके बाद 18, 19 और 20 फरवरी को दूसरा फेस फिर आएगा. उन्होंने कहा कि बजट सत्र के ब्रेक के बीच में वो फिर आएंगे.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जितनी बार कांगड़ा बुलाएंगे उतनी बार कांगड़ा आएंगे. उन्होंने कहा कि किसी चीज को रसम में बांधना उचित बात नहीं है. उन्होंने कहा कि पूरा हिमाचल एक है और जब चाहूंगा तब कांगड़ा आऊंगा और कांगड़ा के विकास की बात करूंगा और कांगड़ा के विकास को आगे लेकर जाएंगे.
ये भी पढ़ें- प्रदेश के सभी जिलों के लिए रेडक्रॉस ने भेजी राहत सामग्री, राज्यपाल ने दिखाई हरी झंडी