ज्वालामुखी: सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार को ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के खुंडियां में एक जनसभा को सम्बोधित किया. जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार उन क्षेत्रों के विकास पर विशेष जोर दे रही है, जो आजादी के 70 साल बाद भी उपेक्षित रहे हैं.
सीएम जयराम ठाकुर ने इस दौरान लोगों और विद्यार्थियों की सुविधा के लिए खुंडियां में एक नया शिक्षा खण्ड को खोलने की अनुमति दी और 10.33 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय खुंडियां के नए भवन का उद्घाटन किया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुंडियां को स्तरोन्नत कर 50 बिस्तर वाले नागरिक अस्पताल का दर्जा दिया गया, खुंडियां में मुख्यमंत्री लोक भवन बनाने, खुंडियां से टांडा बस सेवा और राजकीय महाविद्यालय खुंडियां के लिए मुद्रिका बस सेवा की घोषणा की गई. भूमि मिलने के बाद खुंडियां में बस स्टैंड निर्माण की भी घोषणा की गई.
मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन के तहत तहसील खुंडियां में 29.89 करोड़ रुपये की लागत की उठाऊ पेयजल योजनाओं से विभिन्न बस्तियों को पानी की सुविधा प्रदान करने की योजना का शिलान्यास किया. सीएम ने 1.39 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लागरू के विज्ञान भवन की आधारशिला भी रखी और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बाड़ी से हरि सड़क तक के सुधार के लिए 6.17 करोड़ रुपये प्रदान किए. जयराम ठाकुर ने 5.37 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित खुंडियां के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन का उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें- गग्गल एयरपोर्ट विस्तारीकरण के विरोध में कूदी कांग्रेस, सरकार को दिया 15 दिन का समय