ETV Bharat / state

विरोध जैसा भी हो विपक्ष करे, सत्ता पक्ष को कोई फर्क नहीं पड़ता, हमने किसी का अपमान नहीं किया- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू - कांगड़ा न्यूज

Himachal Assembly Winter Session 2023: तपोवन विधानसभा में चौथे दिन विपक्ष भाजपा के विधायको ने विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, विपक्ष ने मुख्यमंत्री सुक्खू पर अपमान करने का आरोप लगाया है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा है कि आज विपक्ष अपने बुने जाल में खुद ही फंसता जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

CM Sukhu Targeted Bjp in Himachal
मुख्यमंत्री सुक्खू ने विपक्ष बीजेपी पर साधा निशाना
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 5:20 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 5:44 PM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

धर्मशाला: तपोवन में चल रहे हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्रवाई से पहले सदन के बाहर विपक्ष चौथे दिन भी सरकार का विरोध करता नजर आया. जिसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष को घेरा है. उन्होंने कहा है कि अच्छा होता कि विपक्ष अपने प्रश्नों को सुनता. इतने सारे उन्होंने प्रश्न लगाए हुए थे अपने प्रश्नों के उत्तर सुनते, लेकिन मैं जानता था आज सुबह से ही कि वह आज इसका वॉकआउट करेंगे और वॉकआउट करने का विपक्ष को कोई ना कोई बहाना चाहिए था, जो उन्हें मिल गया.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि दो साल में सरकार का जो पैसा लेप्स हुआ है, जो कि लगभग 2400 करोड़ के लगभग है. इसी को लेकर वॉकआउट का बहाना बनाया गया. उन्होंने कहा कि हर दिन विपक्ष विरोध करता है हम उसका विरोध नहीं करते मुझे दुख इस बात का है कि हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी का नाम लिखा गया और डिग्री बनानी ही थी तो किसी और यूनिवर्सिटी का नाम लिखते और इसी तरह यह लोग ठगते आए हैं और इससे साफ जाहिर होता है कि भर्तियों में भी धांधली हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में ही धर्मशाला में सीयू का निर्माण शुरू किया जाएगा और बात में कोई अतिशयोक्ति नहीं है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता पक्ष ने जब मुझसे पूछा कि हर रोज विपक्ष प्रदर्शन कर रहा है, कभी गोबर लेकर, कभी चोला पहन कर. इस पर विपक्ष को हमने कहा कि आप आजाद हैं आप चूड़ी पहन कर साड़ी पहन कर भी आ सकते हैं. हमने इसमें किसी का अपमान नहीं किया है, विपक्ष जब दूध बेच रहा था तो वो मजाक था, आज विपक्ष अपने बुने जाल में खुद ही फंसता जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल विधानसभा के बाहर भाजपा विधायकों ने जलाई डिग्रियां, सुक्खू सरकार से पूछा- कब दोगे 5 लाख नौकरियां?

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

धर्मशाला: तपोवन में चल रहे हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्रवाई से पहले सदन के बाहर विपक्ष चौथे दिन भी सरकार का विरोध करता नजर आया. जिसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष को घेरा है. उन्होंने कहा है कि अच्छा होता कि विपक्ष अपने प्रश्नों को सुनता. इतने सारे उन्होंने प्रश्न लगाए हुए थे अपने प्रश्नों के उत्तर सुनते, लेकिन मैं जानता था आज सुबह से ही कि वह आज इसका वॉकआउट करेंगे और वॉकआउट करने का विपक्ष को कोई ना कोई बहाना चाहिए था, जो उन्हें मिल गया.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि दो साल में सरकार का जो पैसा लेप्स हुआ है, जो कि लगभग 2400 करोड़ के लगभग है. इसी को लेकर वॉकआउट का बहाना बनाया गया. उन्होंने कहा कि हर दिन विपक्ष विरोध करता है हम उसका विरोध नहीं करते मुझे दुख इस बात का है कि हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी का नाम लिखा गया और डिग्री बनानी ही थी तो किसी और यूनिवर्सिटी का नाम लिखते और इसी तरह यह लोग ठगते आए हैं और इससे साफ जाहिर होता है कि भर्तियों में भी धांधली हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में ही धर्मशाला में सीयू का निर्माण शुरू किया जाएगा और बात में कोई अतिशयोक्ति नहीं है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता पक्ष ने जब मुझसे पूछा कि हर रोज विपक्ष प्रदर्शन कर रहा है, कभी गोबर लेकर, कभी चोला पहन कर. इस पर विपक्ष को हमने कहा कि आप आजाद हैं आप चूड़ी पहन कर साड़ी पहन कर भी आ सकते हैं. हमने इसमें किसी का अपमान नहीं किया है, विपक्ष जब दूध बेच रहा था तो वो मजाक था, आज विपक्ष अपने बुने जाल में खुद ही फंसता जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल विधानसभा के बाहर भाजपा विधायकों ने जलाई डिग्रियां, सुक्खू सरकार से पूछा- कब दोगे 5 लाख नौकरियां?

Last Updated : Dec 22, 2023, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.