ETV Bharat / state

जस्सल और कांडा के बस को विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, लोगों को मिली सुविधा - Mandi latest news

करसोग के जस्सल और कांडा के लिए बस सेवा शुरू हो गई है. इस बस सेवा को स्थानीय विधायक हीरालाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. स्थानीय विधायक हीरालाल ने कहा कि रौडीधार से कांडा और धुन्धन से जस्सल के लिए विधिवत रूप से बस का शुभारंभ किया गया.उन्होंने कहा कि अब दोनों ही रूटों पर नियमित तौर पर बस चलेगी. इससे क्षेत्र की जनता को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी.

bus-service-started-for-jassal-and-kanda-in-karsog
फोटो
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 9:40 PM IST

करसोग: स्थानीय उपमंडल के जस्सल और तलेहन के लोगों को आजादी के साथ दशक बाद बस सुविधा मिली है. यहां शुक्रवार को स्थानीय विधायक हीरालाल ने दोनों ही क्षेत्रों के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

एसडीएम की अध्यक्षता में HRTC बस का ट्रायल लेने के बाद मिली मंजूरी

जस्सल और कांडा में बस पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने विधायक हीरालाल सहित एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर व सभी विभागाध्यक्षों का हार डालकर जोरदार स्वागत किया. इन दोनों ही क्षेत्रों को बस सुविधा से जोड़ने के लिए पिछली साल 2 दिसम्बर 2020 को रोड इंस्पेक्शन ज्वाइंट कमेटी ने अलसिंडी से वाया धुन्धन होकर जस्सल और रौडीधार से कांडा सड़क का निरीक्षण किया.

वीडियो.

इस दौरान एसडीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने दोनों ही संपर्क मार्गों पर एचआरटीसी बस का ट्रायल भी लिया, जो पूरी तरह सफल रहा था. इसके बाद रोड फिटनेस की रिपोर्ट सरकार को भेजी गई थी. यहां से पिछले महीने मंजूरी मिलते दोनों क्षेत्रों के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया गया. अब एक सप्ताह में रोड परमिट सहित अन्य औपचारिकताओं को पूरा कर दोनों ही रूटों पर लोगों को नियमित तौर पर बस मिलनी शुरू हो जाएगी.

बस सुविधा न होने से लोग कर रहे थे दिक्कतों का सामना

बता दें कि अलसिंडी से जस्सल और रौडीधार से कांडा के लिए बस सेवा मिलने से यहां के हजारों लोगों को बहुत बड़ी सुविधा मिली है. अभी तक सड़क सुविधा होने के बावजूद लोगों को शिमला- करसोग मुख्य मार्ग में बस पकड़ने के लिए रोजाना कई किलोमीटर सफर तय करना पड़ता था. यही नहीं किसानों को भी मंडियों तक उपज पहुंचाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

इसके अतिरिक्त क्षेत्र में सरकारी कर्मचारियों व स्कूल के छात्रों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही थी, लेकिन अब बस को हरी झंडी दिखाई जाने से लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है. इस अवसर पर विधायक ने महिला मंडल आल्यास, महिला मंडल जस्सल, महिला मंडल धुन्धन सहित युवक मंडल जस्सल, युवक मंडल कलंगार व युवक मंडल सांविधार को 10-10 हजार रुपये देने की भी घोषणा की. इसके अतिरिक्त नैना माता मंदिर धुन्धन में सराय बनाने के लिए भी 2 लाख दिए.

दोनों ही रूटों पर नियमित तौर पर बस चलेगी

विधायक हीरालाल ने बताया कि रौडीधार से कांडा और धुन्धन से जस्सल के लिए विधिवत रूप से बस का शुभारंभ किया गया. उन्होंने कहा कि अब दोनों ही रूटों पर नियमित तौर पर बस चलेगी. इससे क्षेत्र की जनता को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी

ये भी पढे़ंः- खंडहर बनी PHC बिल्डिंग, इलाज के लिए लंबी दूरी तय करने को मजबूर लोग

करसोग: स्थानीय उपमंडल के जस्सल और तलेहन के लोगों को आजादी के साथ दशक बाद बस सुविधा मिली है. यहां शुक्रवार को स्थानीय विधायक हीरालाल ने दोनों ही क्षेत्रों के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

एसडीएम की अध्यक्षता में HRTC बस का ट्रायल लेने के बाद मिली मंजूरी

जस्सल और कांडा में बस पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने विधायक हीरालाल सहित एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर व सभी विभागाध्यक्षों का हार डालकर जोरदार स्वागत किया. इन दोनों ही क्षेत्रों को बस सुविधा से जोड़ने के लिए पिछली साल 2 दिसम्बर 2020 को रोड इंस्पेक्शन ज्वाइंट कमेटी ने अलसिंडी से वाया धुन्धन होकर जस्सल और रौडीधार से कांडा सड़क का निरीक्षण किया.

वीडियो.

इस दौरान एसडीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने दोनों ही संपर्क मार्गों पर एचआरटीसी बस का ट्रायल भी लिया, जो पूरी तरह सफल रहा था. इसके बाद रोड फिटनेस की रिपोर्ट सरकार को भेजी गई थी. यहां से पिछले महीने मंजूरी मिलते दोनों क्षेत्रों के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया गया. अब एक सप्ताह में रोड परमिट सहित अन्य औपचारिकताओं को पूरा कर दोनों ही रूटों पर लोगों को नियमित तौर पर बस मिलनी शुरू हो जाएगी.

बस सुविधा न होने से लोग कर रहे थे दिक्कतों का सामना

बता दें कि अलसिंडी से जस्सल और रौडीधार से कांडा के लिए बस सेवा मिलने से यहां के हजारों लोगों को बहुत बड़ी सुविधा मिली है. अभी तक सड़क सुविधा होने के बावजूद लोगों को शिमला- करसोग मुख्य मार्ग में बस पकड़ने के लिए रोजाना कई किलोमीटर सफर तय करना पड़ता था. यही नहीं किसानों को भी मंडियों तक उपज पहुंचाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

इसके अतिरिक्त क्षेत्र में सरकारी कर्मचारियों व स्कूल के छात्रों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही थी, लेकिन अब बस को हरी झंडी दिखाई जाने से लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है. इस अवसर पर विधायक ने महिला मंडल आल्यास, महिला मंडल जस्सल, महिला मंडल धुन्धन सहित युवक मंडल जस्सल, युवक मंडल कलंगार व युवक मंडल सांविधार को 10-10 हजार रुपये देने की भी घोषणा की. इसके अतिरिक्त नैना माता मंदिर धुन्धन में सराय बनाने के लिए भी 2 लाख दिए.

दोनों ही रूटों पर नियमित तौर पर बस चलेगी

विधायक हीरालाल ने बताया कि रौडीधार से कांडा और धुन्धन से जस्सल के लिए विधिवत रूप से बस का शुभारंभ किया गया. उन्होंने कहा कि अब दोनों ही रूटों पर नियमित तौर पर बस चलेगी. इससे क्षेत्र की जनता को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी

ये भी पढे़ंः- खंडहर बनी PHC बिल्डिंग, इलाज के लिए लंबी दूरी तय करने को मजबूर लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.