धर्मशाला: ब्राह्मण कल्याण सभा के सदस्य संजय शर्मा ने धर्मशाला में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के गठन की मांग उठाई है. संजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन भी होना चाहिए. इस बोर्ड के अध्यक्ष पद पर किसी विद्वान व्यक्ति को नियुक्त किया जाना चाहिए.
ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के गठन की मांग
संजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार नीति बनाकर ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन करें. संजय शर्मा ने कहा कि इस बोर्ड के गठन की प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाना चाहिए, ताकि ब्राह्मणों के मुद्दों का सुचारू रूप से संचालन किया जा सके.
सीएम जयराम से गुहार
संजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में चार नगर निगमों के चुनाव हुए हैं. सरकार ने तीन नगर निगम के मेयर पद आरक्षित किए, लेकिन धर्मशाला में जनरल कैटेगरी के लिए रखा है. संजय शर्मा ने जयराम सरकार से अनुरोध किया है कि धर्मशाला में किसी ब्राह्मण को ही मेयर पद के लिए चुना जाए.
उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा व चंबा दोनों जिले राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, लेकिन दुख की बात है कि जिला चंबा व जिला कांगड़ा के ब्राह्मणों को प्रदेश सरकार हमेशा अनदेखा करती है.
ये भी पढ़ें: मंडी उपचुनाव के लिए हलचल तेज, करगिल हीरो खुशाल ठाकुर ने सीएम से की मुलाकात