धर्मशाला: केसीसी बैंक के नए बोर्ड आफ डायरेक्टर के गठन उपरांत सोमवार को पहली बैठक का आयोजन बैंक मुख्यालय धर्मशाला में किया गया. बैठक की अध्यक्षता केसीसी बैंक के चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज ने की. इस दौरान सभी बोर्ड आफ डायरेक्टर्स ने सर्वसम्मति से जिला ऊना से संबंधित रमेश शर्मा को बैंक का वाइस चेयरमैन चुना.
केसीसी बैंक के चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज ने बताया कि आज की बैठक में कन्फरमेशन हुई. 5-6 कमेटी की कंस्टीच्यूशन होती है, उसका अधिकार बोर्ड आफ डायरेक्टर्स ने मुझे अधिकार दिया है, जिनका जल्द गठन किया जाएगा.
वाइस चेयरमैन के चुनाव में सभी सदस्यों ने एकमत से जिला ऊना से संबंधित रमेश शर्मा को चुन लिया है. बैंक को बुलंदियों पर ले जाना हमारी प्राथमिकताएं रहेंगी. पहले बोर्ड पूरा नहीं था, लेकिन अब हमारा बोर्ड पूरा है, ऐसे में बैंक हित में प्रभावी निर्णय लिए जाएंगे.
'कुछ बैंक अकाउंटस को रिन्यू नहीं कर पा रहे हैं'
चेयरमैन ने कहा कि बैंक का एनपीए बढ़ रहा है, इससे हम अपना पल्ला नहीं झाड़ सकते, इसकी कुछ एडमिनिस्ट्रेटिव प्रॉब्लमस हैं. हमने बैंक में पारदर्शिता लाने का प्रयास किया है और नाबार्ड की कुछ पाबंदियां हैं, जिसके चलते हम कुछ बैंक अकाउंटस को रिन्यू नहीं कर पा रहे हैं.
पिछले बोर्ड ने 243 करोड़ रुपये एनपीए का रिकवर किया था
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जो बैंक की अच्छी पार्टियां हैं, जिनको बैंक रिन्यू नहीं कर पा रहा और वो एनपीए में जा रही हैं. उनके लिए अगली बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लाकर नाबार्ड के पास भेजेंगे और नाबार्ड से सेंक्शन होने के बाद एनपीए की समस्या का अंत हो जाएगा. उन्होंने कहा कि तीन माह पहले की बात की जाए तो बैंक का एनपीए 22-23 फीसदी था. पिछले बोर्ड ने 243 करोड़ रुपये एनपीए का रिकवर किया था.