नूरपुर: कोरोना संकट के कारण प्रदेश में लागू लॉकडाउन के कारण पिछले दिनों ब्लड बैंक में खून की कमी हो गई थी. ऐसे में बल्ड बैंकों में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए कई निजी संस्थाएं आगे आ ही हैं. इसी कड़ी में रविवार को नूरपुर में ब्लड डोनर क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 168 यूनिट रक्तदान हुआ है.
बता दें कि रक्तदान शिविर में पठानकोट ब्लड बैंक और पालमपुर अस्पताल की ब्लड बैंक की टीम ने भाग लिया था. 40 यूनिट रक्त पालमपुर टीम ने और 128 यूनिट रक्त पठानकोट की टीम ने इकट्ठा किया है. शिविर में 13 महिला रक्तदाताओं ने भी भाग लिया, जबकि 85 रक्तदाता ऐसे थे जो पहली बार रक्तदान कर रहे थे.
ब्लड डोनर क्लब के प्रधान राजीव पठानिया ने कहा कि क्लब पूरे देश में जरूरमंदों को रक्त उपलब्ध करवाता है और अगर किसी को भी कहीं भी रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो वो क्लब से संपर्क कर सकता है. उन्होंने कहा कि क्लब का उद्देश्य किसी व्यक्ति की मौत रक्त के अभाव में न होने देना है.
ये भी पढ़ें: बल्देयां में उमंग फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर, रि. विंग कमांडर मनोहर शर्मा ने किया उद्घाटन
ये भी पढ़ें: ज्वालामुखी के चमत्कारी ज्योति रूप का प्रकटोत्सव आज, यहां साक्षात दर्शन देती हैं मां ज्वाला !