कांगड़ा: चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की पीएचडी की छात्रा नेहा चौहान ने जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) के लिए अखिल भारतीय स्तर की यूजीसी नेट की परीक्षा उतीर्ण कर ली है. इस परीक्षा में पर्यावरण विज्ञान संकाय में 20,527 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनमें केवल 108 छात्र ही उतीर्ण हुए हैं.
पढ़ेंः नो प्लास्टिक...लाइफ फंटास्टिक: पॉलीथिन कचरा प्रबंधन में सिरमौर को देशभर में मिला दूसरा स्थान
नेहा चौहान बीएससी और एमएससी डिग्री प्रोग्राम में भी स्वर्ण पदक धारक हैं. नेहा चौहान ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों, माता-पिता और कुलपति प्रो. अशोक कुमार सरयाल को दिया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए अनुकूल प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण तैयार किया.
पढ़ेंः राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कवि गुरमीत बेदी की पुस्तक 'मेरी ही कोई आकृति' का किया विमोचन