ETV Bharat / state

ग्रामीण विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाने पर दें जोर: ADC राहुल कुमार

author img

By

Published : Sep 22, 2020, 7:09 PM IST

मंगलवार को डीआरडीए के सभागार में जिला के समस्त विकास खंडों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. बैठक के एडीसी कांगड़ा ने सभी खंड विकास अधिकारियों को विकास के तय लक्ष्यों को समय पर पूरा करने को निर्देश दिए.

kangra administration
kangra administration

धर्मशाला: अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा राहुल कुमार ने सभी विकास खंड अधिकारियों को ग्रामीण विकास से जुड़े कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए खंड विकास अधिकारियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है. सभी बीडीओ फील्ड में जाकर विकास कार्यों का निरंतर निरीक्षण करें और मासिक आधार पर इनकी प्रगति की समीक्षा से उन्हें अवगत करवाएं.

एडीसी ने विभिन्न लंबित कामों का लिया ब्यौरा

मंगलवार को डीआरडीए के सभागार में जिला के समस्त विकास खंडों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. बैठक के एडीसी कांगड़ा ने सभी खंड विकास अधिकारियों को विकास के तय लक्ष्यों को समय पर पूरा करने को निर्देश दिए. बैठक में जिला के सभी खंड विकास अधिकारियों, डीआरडीए, पंचायती राज के अधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान एडीसी ने अधिकारियों से विभिन्न लंबित कामों का ब्यौरा लिया. इसके कारण जाने और समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एडीसी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले में महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य के साथ स्वयं सहायता समूहों के गठन पर बल दिया.

खेल मैदान विकसित करने के दिए निर्देश

राहुल कुमार ने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को पंचायत स्तर पर समग्र मनरेगा पर विशेष फोक्स करने को कहा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग लाभांवित हो सकें. एडीसी ने कहा कि प्रत्येक विकास खंड में पार्क बनाने के लिए भूमि का चयन कर पंचवटी पार्क निर्मित करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं. लोक भवन के निर्माण को लेकर हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए एडीसी ने कहा कि लोक भवनों के निर्माण के कामों में तेजी लाई जाए. ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान विकसित करने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए, जिससे युवाओं को खेलकूद के लिए बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

योजनाओं का कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए

अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री एक बीघा योजना, मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका योजना, स्वच्छ भारत अभियान(ग्रामीण), मुख्यमंत्री लोक भवन योजना, मोक्ष धाम, पशुधन पुरस्कार योजना, वॉटर शैड योजना, पंचायत घरों/सामुदाियक भवनों के निर्माण और सफलता की कहानियों का भी सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए.

सोनू गोयल ने किया बैठक का संचालन

राहुल कुमार ने पंचायत स्तर पर ठोस कूड़ा कचरा निष्पादन के लिए भी उचित योजना तैयार करने के निर्देश दिए, जिससे पंचायतों को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके. परियोजना अधिकारी डीआरडीए सोनू गोयल ने बैठक का संचालन किया और जिला के सभी विकास खंडों में चल रहे विकास कार्यो बारे विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान खंड विकास अधिकारियों की ओर से अपने क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर ब्रीफ प्रेजेंटेशन दी गई.

पढ़ें: कांगड़ा में नही मिल रहा आयुष काढ़ा

धर्मशाला: अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा राहुल कुमार ने सभी विकास खंड अधिकारियों को ग्रामीण विकास से जुड़े कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए खंड विकास अधिकारियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है. सभी बीडीओ फील्ड में जाकर विकास कार्यों का निरंतर निरीक्षण करें और मासिक आधार पर इनकी प्रगति की समीक्षा से उन्हें अवगत करवाएं.

एडीसी ने विभिन्न लंबित कामों का लिया ब्यौरा

मंगलवार को डीआरडीए के सभागार में जिला के समस्त विकास खंडों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. बैठक के एडीसी कांगड़ा ने सभी खंड विकास अधिकारियों को विकास के तय लक्ष्यों को समय पर पूरा करने को निर्देश दिए. बैठक में जिला के सभी खंड विकास अधिकारियों, डीआरडीए, पंचायती राज के अधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान एडीसी ने अधिकारियों से विभिन्न लंबित कामों का ब्यौरा लिया. इसके कारण जाने और समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एडीसी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले में महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य के साथ स्वयं सहायता समूहों के गठन पर बल दिया.

खेल मैदान विकसित करने के दिए निर्देश

राहुल कुमार ने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को पंचायत स्तर पर समग्र मनरेगा पर विशेष फोक्स करने को कहा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग लाभांवित हो सकें. एडीसी ने कहा कि प्रत्येक विकास खंड में पार्क बनाने के लिए भूमि का चयन कर पंचवटी पार्क निर्मित करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं. लोक भवन के निर्माण को लेकर हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए एडीसी ने कहा कि लोक भवनों के निर्माण के कामों में तेजी लाई जाए. ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान विकसित करने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए, जिससे युवाओं को खेलकूद के लिए बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

योजनाओं का कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए

अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री एक बीघा योजना, मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका योजना, स्वच्छ भारत अभियान(ग्रामीण), मुख्यमंत्री लोक भवन योजना, मोक्ष धाम, पशुधन पुरस्कार योजना, वॉटर शैड योजना, पंचायत घरों/सामुदाियक भवनों के निर्माण और सफलता की कहानियों का भी सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए.

सोनू गोयल ने किया बैठक का संचालन

राहुल कुमार ने पंचायत स्तर पर ठोस कूड़ा कचरा निष्पादन के लिए भी उचित योजना तैयार करने के निर्देश दिए, जिससे पंचायतों को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके. परियोजना अधिकारी डीआरडीए सोनू गोयल ने बैठक का संचालन किया और जिला के सभी विकास खंडों में चल रहे विकास कार्यो बारे विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान खंड विकास अधिकारियों की ओर से अपने क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर ब्रीफ प्रेजेंटेशन दी गई.

पढ़ें: कांगड़ा में नही मिल रहा आयुष काढ़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.