ज्वालामुखी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सेंट्रल यूनिवर्सिटी देहरा इकाई ने अपनी मांगों को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन और सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. छात्र परिषद ने आरोप लगाया है कि बीते 11 सालों से सेंट्रल यूनिवर्सिटी का काम अधर में अटका हुआ है.
विद्यार्थी परिषद इकाई अध्यक्ष हेमंत ठाकुर ने कहा कि उनकी मांगे है कि परिसर का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए. वहीं, परिसर में छात्रों को हॉस्टल की सुविधा प्रदान की जाए. छात्राओं के लिए कॉमन रूम की व्यवस्था की जाए. परिसर में वाईफाई की सुविधा प्रदान की जाए. लाइब्रेरी में बैठने की क्षमता को बढ़ाया जाए.
एबीवीपी छात्रा प्रमुख शबनम ने कहा कि बीते 11 वर्षों से राज्य में सिर्फ टोपियों के रंग बदले हैं, लेकिन सरकार का केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों के प्रति रवैया नहीं बदला है. उन्होंने कहा कि छात्रों को मजबूरन शिक्षा का बहिष्कार करना पड़ रहा है.
वहीं, विद्यार्थी परिषद ने यूनिवर्सिटी प्रशासन और प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द मांगों को पुरा नहीं किया गया तो सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा. बता दें कि प्रदर्शन के बाद देहरा बाजार में पुलवामा हमले में हुए शहीदों के लिए कैंडल मार्च भी निकाला गया.
ये भी पढ़ें: पुलवामा के शहीद तिलकराज की एक साल बाद ना प्रतिमा लगी...ना गांव में बना गेट