धर्मशाला: नगर पंचायत शाहपुर के सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित विकास के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 50 लाख की राशि स्वीकृत की गई है, जिसकी 32 लाख की पहली किश्त जारी कर दी गई है. यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने देते हुए कहा कि इस राशि से सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइटें, रास्तों, नालियों का सुधार, पार्क व पार्किंग और विशेषकर सफाई व्यवस्था को फूल प्रूफ बनाने के लिए डस्टबिन इत्यादि सुविधाओं का सृजन किया जाएगा.
शाहपुर को नगर पंचायत का दर्जा प्रदान करवाना था सपना
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि शाहपुर को नगर पंचायत का दर्जा प्रदान करना उनका एक सपना था, जिसके लिए उनकी ओर से भरसक प्रयास किए गए है. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत शाहपुर के विकास के लिए पाषर्दों एवं कार्यकारी अधिकारी द्वारा 50 लाख की मांग की गई थी, जिसकी 32 लाख की पहली किश्त नगर पंचायत के खाते में आ चुकी है. उन्होने इस राशि को जारी करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज का आभार व्यक्त किया है.
औपचारिकताओं को पूर्ण करने का एसडीएम को दिए निर्देश
सरवीन चौधरी ने एसडीएम एवं कार्यकारी अधिकारी नगर पंचायत शाहपुर डॉ. मुरारी लाल को निर्देश दिए कि सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करके विकास कार्यों को अविलंब आरंभ किए जाएं ताकि शहर के लोगों को बेहतरीन नागरिक सुविधाएं मिल सके. उन्होने कहा कि नगर पंचायत में सीवरेज सुविधा प्रदान करने के लिए एक प्रोजेक्ट तैयार करके सरकार को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि शाहपुर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाएगा ताकि यह कस्बा प्रदेश में स्वच्छता का मॉडल बनकर उभर सके.
वहीं, नगर पंचायत शाहपुर के पाषर्दों के अतिरिक्त निशा शर्मा, आजाद सिंह और शुभम ठाकुर ने 50 लाख की राशि स्वीकृत करवाने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी का आभार व्यक्त किया.
ये भी पढे़ंः- धर्मशाला में 35वीं अखिल भारतीय पोस्ट बैडमिंटन प्रतियोगिता का होगा आयोजन, 170 प्रतिभागी लेंगे भाग
ये भी पढे़ंः- सुंदरनगर के हरिपुर में व्यक्ति निगला जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान मौत