कांगड़ाः विश्व विख्यात शक्ति पीठ ज्वालामुखी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले के दूसरे दिन माता ब्रम्हचारिणी के रुप में मां ज्वाला का पूजन किया जा रहा है. ज्वाला जी में लगातार चार दिनों से हो रही लगातार बारिश हो रही है.
आज श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले के दूसरे दिन भी लगातार बारिश जारी रही. इस बीच बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालु ज्वाला मां के ज्योतियों के लाइनों में लगकर दर्शन कर रहे हैं और मां का शुभाशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.
पुजारी अविनेद्र शर्मा ने बताया की आज ज्वालामुखी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्रों के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी के रूप में ज्वाला मां का पूजन किया जा रहा है और लगातार बारिश की वजह से बाहरी राज्यों से श्रद्धालुओं की सख्यां में कमी नजर आ रही है. वहीं मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के अच्छे इंजाम किए गए हैं.