ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी में एक 22 वर्षीय युवती ने पंखे पर रस्सी का फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. थाना ज्वालामुखी विधानसभा के तहत क्षेत्र की एक पंचायत में ये मामला पेश आया है.
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस में कार्रवाई अमल में लाते हुए सीआरपीसी-174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है, साथ ही युवती द्वारा फंदे के लिए इस्तेमाल की गई रस्सी को अपने कब्जे में ले लिया है. डीएसपी ज्वालाजी तिलक राज ने मामले की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार उक्त युवती द्वारा उठाए गए इस खौफनाक कदम के बाद परिजनों द्वारा आनन फानन में उसे ज्वालाजी अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल में मौजूद डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि युवती ने जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया उस समय वह अपने घर पर अकेली थी, जबकि परिवार के सदस्य खेत मे काम कर रहे थे. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी मनोहर चौधरी के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार व अन्य पुलिस कर्मियों ने मामले को लेकर परिजनों के बयान कमलब्ध किए.
पुलिस के अनुसार युवती के पास उन्हें किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नही मिला है, जिससे ये केस साफ हो चुके. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, साथ ही पुलिस ने युवती का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ज्वालामुखी अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर सतिंदर वर्मा ने बताया कि सुबह के समय एक युवती द्वारा फंदा लगाने का मामला आया था, युवती को जब उसके परिजन लेकर आए तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मामला आने के बाद इस बाबत स्थानीय पुलिस को बता दिया गया था.