पालमपुर: डरोह स्थित पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के दीक्षांत समारोह में दो सगी बहनें और दो भाई पुलिस पासिंग आउट परेड में शामिल हुए. अब दोनों सगी बहनें और दोनों भाई पुलिस विभाग में सेवाएं देंगे. मंडी जिला के द्रंग के पास मैगल गांव से श्याम लाल और काजो देवी के घर जन्मी सुमन उम्र 23 साल और शालू उम्र 20 साल पुलिस में एक साथ भर्ती हुई हैं.
दोनों बहनों ने बताया कि उनके पिता पेशे से दुकानदार हैं और चाय की दुकान चलाते हैं. माता काजो देवी गृहणी हैं. शालू बीए द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा दे रही हैं. वहीं, सुमन बीएससी से ग्रेजुएट है. घर में पांच बहनों के आलवा एक छोटा भाई है जो अभी पढ़ाई कर रहा है. वहीं, तीन बहनों की शादी हो चुकी है.
दीक्षांत परेड में जिला कांगड़ा में लोहार्डी के दो सगे भाई 21 वर्षीय साहिल ठाकुर और 20 वर्षीय अमित ठाकुर पुलिस में भर्ती हुए हैं. इनके पिता प्रेम चंद पेशे से बेल्डिंग का काम करते हैं. वहीं, माता नीला देवी गृहणी हैं. अपने दोनों बेटों को पुलिस की वर्दी में देख पिता प्रेम चंद का सीना गर्व से चौड़ा हो गया.
साहिल ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की है. वहीं, अमिक बीए के अंतिम सेमेस्टर में पढ़ रहा है. साहिल ने कहा कि उनका सिलेक्शन भारतीय डाक विभाग में भी हुआ था. युवक ने बताया कि उसका सपना बचपन से पुलिस में भर्ती होने का था. इसी वजह से उसने भारतीय डाक विभाग की जगह हिमाचल पुलिस को चुना है.