ETV Bharat / state

पठानकोट-मंडी फोरलेन के लिए 196 करोड़ रुपये स्वीकृत

सांसद किशन कपूर ने कहा कि पठानकोट-मंडी फोरलेन के निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गई है. इसके लिए प्रारंभिक तौर पर 196 करोड़ 48 लाख रुपये की धनराशि भी स्वीकृत की गई है. कपूर ने कहा कि पठानकोट-मंडी फोरलेन को पांच भागों में विभाजित किया गया है. इसमें पहले चरण में पंजाब बोर्डर से सियूणी तक, सियूणी से परौर, परौर से चौंतड़ा, चौंतड़ा से पधर और पधर से मंडी शामिल हैं.

Pathankot Mandi Four lane
पठानकोट मंडी फोरलेन.
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 9:30 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा चंबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने कहा कि पठानकोट-मंडी फोरलेन के निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गई है. इसके लिए प्रारंभिक तौर पर 196 करोड़ 48 लाख रुपये की धनराशि भी स्वीकृत की गई है.

धर्मशाला के मिनी सचिवालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए किशन कपूर ने कहा कि पठानकोट-मंडी फोरलेन को पांच भागों में विभाजित किया गया है. इसमें पहले चरण में पंजाब बोर्डर से सियूणी तक, सियूणी से परौर, परौर से चौंतड़ा, चौंतड़ा से पधर और पधर से मंडी शामिल हैं.

सांसद किशन कपूर ने कहा कि भूमि अधिग्रहण तथा लोगों को उचित समय पर मुआवजा भी दिया जाएगा, ताकि किसी भी स्तर पर लोगों को समस्या नहीं झेलनी पड़े. सांसद किशन कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में हिमाचल को पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल किया है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के तहत प्रदेश में 1104 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जा चुका है. केंद्र तथा प्रदेश सरकार ने राज्य के विकास को नई गति प्रदान की है. उन्होंने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तारीकरण किया जा रहा है.

सांसद किशन कपूर ने कहा कि केंद्र सरकार ने आम जनमानस को केंद्र बिंदु बनाकर योजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्रिर्यान्वयन सुनिश्चित किया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न स्थितियों से निपटने के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रभावशाली कदम उठाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि इस महामारी से उत्पन्न विकट आर्थिक परिस्थितियों से निपटने के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा और सीधे तौर पर जरूरतमंद लोगों की आर्थिक मदद सुनिश्चित की गई है.

कपूर ने कहा कि आत्मनिर्भर अभियान के तहत 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज जारी किया है. इस पैकेज से किसानों, पशुपालकों, रेहड़ी फड़ी वालों, गरीबों, कामगारों, प्रवासी मजदूरों को राहत पहुंची है. उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण योजना के तहत देश के गरीब परिवारों को नवंबर-2020 तक मुफ्त राशन की सुविधा भी दी गई है.

धर्मशाला: कांगड़ा चंबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने कहा कि पठानकोट-मंडी फोरलेन के निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गई है. इसके लिए प्रारंभिक तौर पर 196 करोड़ 48 लाख रुपये की धनराशि भी स्वीकृत की गई है.

धर्मशाला के मिनी सचिवालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए किशन कपूर ने कहा कि पठानकोट-मंडी फोरलेन को पांच भागों में विभाजित किया गया है. इसमें पहले चरण में पंजाब बोर्डर से सियूणी तक, सियूणी से परौर, परौर से चौंतड़ा, चौंतड़ा से पधर और पधर से मंडी शामिल हैं.

सांसद किशन कपूर ने कहा कि भूमि अधिग्रहण तथा लोगों को उचित समय पर मुआवजा भी दिया जाएगा, ताकि किसी भी स्तर पर लोगों को समस्या नहीं झेलनी पड़े. सांसद किशन कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में हिमाचल को पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल किया है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के तहत प्रदेश में 1104 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जा चुका है. केंद्र तथा प्रदेश सरकार ने राज्य के विकास को नई गति प्रदान की है. उन्होंने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तारीकरण किया जा रहा है.

सांसद किशन कपूर ने कहा कि केंद्र सरकार ने आम जनमानस को केंद्र बिंदु बनाकर योजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्रिर्यान्वयन सुनिश्चित किया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न स्थितियों से निपटने के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रभावशाली कदम उठाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि इस महामारी से उत्पन्न विकट आर्थिक परिस्थितियों से निपटने के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा और सीधे तौर पर जरूरतमंद लोगों की आर्थिक मदद सुनिश्चित की गई है.

कपूर ने कहा कि आत्मनिर्भर अभियान के तहत 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज जारी किया है. इस पैकेज से किसानों, पशुपालकों, रेहड़ी फड़ी वालों, गरीबों, कामगारों, प्रवासी मजदूरों को राहत पहुंची है. उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण योजना के तहत देश के गरीब परिवारों को नवंबर-2020 तक मुफ्त राशन की सुविधा भी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.