ETV Bharat / state

भोरंज के बधानी के युवाओं ने किया गांव का सौन्दर्यीकरण, युवा पीढ़ी के लिए बने प्रेरणास्त्रोत - समाज सेवा

भोरंज के बधानी गांव के युवा गांव के हाल को बदलने के लिए कभी रास्तों, जल स्त्रोत की सफाई और गांव के सौन्दर्यकरण के कई अन्य काम कर रहे हैं. गांव को आत्म निर्भर बनाने और सुविधाएं देने के लिए गांव के लोग प्रयासरत हैं. युवक मंडल बधानी के नाम से युवकों ने फेसबुक पर अकाउंट भी बना रखा है और इससे गांव के युवक जुड़े हुए हैं.

Youths of Yuva Mandal Badhani
फोटो.
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 12:54 PM IST

भोरंज/ हमीरपुर: कोरोना वायरस के चलते इन दिनों देश व प्रदेश के स्कूल, कॉलेज व सभी शिक्षण संस्थान बंद चल रहे है, जिस कारण युवा व बच्चे नई-नई कला कृतियां कर रहे हैं और सामाजिक काम करने के लिए आगे भी आ रहे हैं.

इसके तहत भोरंज के बधानी गांव के युवा गांव के हाल को बदलने के लिए कभी रास्तों, जल स्त्रोत की सफाई और गांव के सौन्दर्यकरण के कई अन्य काम कर रहे है. सभी युवा इकट्ठे होकर एक दिन एक काम करने का फैसला लेते हैं और शाम तक उस काम को पूरा करते हैं.

युवक मंडल बधानी के प्रधान राजन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में बेहतर सुविधाओं के लिए हमेशा सरकार पर निर्भर रहना जरूरी नहीं है. कुछ काम गांव के सब लोग मिलजुल कर भी कर सकते हैं, लेकिन सरकारी पैसे और सब्सिडी के चक्कर में समाज लंगड़ा हो गया है.

प्रधान ने बताया कि गांव को आत्म निर्भर बनाने और सुविधाएं देने के लिए गांव के लोग प्रयासरत हैं. गांव में छोटे-छोटे काम लोगों को स्वयं करने चाहिए. भोरंज के युवा सबके लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने रहे है. यह युवा गांव के काम करके उसकी फोटो खींच फेसबुक पर भी डालते हैं. युवक मंडल बधानी के नाम से युवकों ने फेसबुक पर अकाउंट बना रखा है और इससे गांव के युवक जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि समाज सेवा सर्वोपरि है.

19 जुलाई रविवार को युवक मंडल ने शमशान घाट में कंटीली झाड़ियों को काटा और साथ में मंदिर के साथ खेतों के लिए कुहल का निर्माण किया. ग्राम पंचायत के उपप्रधान विनोद डोगरा का भी उन्हें समय-समय पर मार्गदर्शन व सहयोग मिलता रहता है.

ये भी पढ़ें: अराजपत्रित कर्मचारी संघ भोरंज ने SDM को सौंपा ज्ञापन

भोरंज/ हमीरपुर: कोरोना वायरस के चलते इन दिनों देश व प्रदेश के स्कूल, कॉलेज व सभी शिक्षण संस्थान बंद चल रहे है, जिस कारण युवा व बच्चे नई-नई कला कृतियां कर रहे हैं और सामाजिक काम करने के लिए आगे भी आ रहे हैं.

इसके तहत भोरंज के बधानी गांव के युवा गांव के हाल को बदलने के लिए कभी रास्तों, जल स्त्रोत की सफाई और गांव के सौन्दर्यकरण के कई अन्य काम कर रहे है. सभी युवा इकट्ठे होकर एक दिन एक काम करने का फैसला लेते हैं और शाम तक उस काम को पूरा करते हैं.

युवक मंडल बधानी के प्रधान राजन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में बेहतर सुविधाओं के लिए हमेशा सरकार पर निर्भर रहना जरूरी नहीं है. कुछ काम गांव के सब लोग मिलजुल कर भी कर सकते हैं, लेकिन सरकारी पैसे और सब्सिडी के चक्कर में समाज लंगड़ा हो गया है.

प्रधान ने बताया कि गांव को आत्म निर्भर बनाने और सुविधाएं देने के लिए गांव के लोग प्रयासरत हैं. गांव में छोटे-छोटे काम लोगों को स्वयं करने चाहिए. भोरंज के युवा सबके लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने रहे है. यह युवा गांव के काम करके उसकी फोटो खींच फेसबुक पर भी डालते हैं. युवक मंडल बधानी के नाम से युवकों ने फेसबुक पर अकाउंट बना रखा है और इससे गांव के युवक जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि समाज सेवा सर्वोपरि है.

19 जुलाई रविवार को युवक मंडल ने शमशान घाट में कंटीली झाड़ियों को काटा और साथ में मंदिर के साथ खेतों के लिए कुहल का निर्माण किया. ग्राम पंचायत के उपप्रधान विनोद डोगरा का भी उन्हें समय-समय पर मार्गदर्शन व सहयोग मिलता रहता है.

ये भी पढ़ें: अराजपत्रित कर्मचारी संघ भोरंज ने SDM को सौंपा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.