हमीरपुर: उपमंडल बड़सर की बिझड़ पुलिस चौकी के तहत गांव अंबोटा में एक 21 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतक युवक की पहचान जीवन कुमार पुत्र ध्यानचंद के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, जीवन कुमार बुधवार रात को घर से बिना बताए बाहर निकला था. सुबह युवक के माता-पिता ने जब अपने बेटे को घर में नहीं पाया तो उसकी तलाश शुरू कर दी. कुछ देर बाद युवक के परिजनों को उसका शव जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस टीम ने घटनास्थल पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया है. बता दें कि मौके से पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.