ETV Bharat / state

हमीरपुर: 11वें पंचेन लामा के जन्मदिन पर जाहू में महिला विंग ने गरीबों को बांटे राशन व कपड़े - hamirpur news update

धार्मिक गुरु दलाई लामा के बाद तिब्बत के दूसरे सबसे प्रभावशाली धर्म गुरु पचेंन लामा के जन्म दिवसर पर रविवार को मंडी जिला के रिवालसर तिब्बती समुदाय महिला विंग संघ के पदाधिकारियों ने मंडी, हमीरपुर और बिलासपुर के संगम स्थल जाहू में गरीब परिवारों को राशन और कपड़े वितरित किए. इस दौरान जाहू निवासी मस्त राम इंदौरिया व कुलदीप ने भी राशन वितरण में महिला पदाधिकारियों का सहयोग किया.

Women's wing distributed rations and clothes to the poors in Jahu
फोटो.
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 9:48 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: 11वें पचेंन लामा के जन्म दिवसर पर रविवार को मंडी जिला के रिवालसर तिब्बती समुदाय महिला विंग संघ के पदाधिकारियों ने मंडी, हमीरपुर और बिलासपुर के संगम स्थल जाहू में बाहरी राज्य के गरीब परिवारों को राशन और कपड़े वितरित किए.

तिब्बत के दूसरे सबसे प्रभावशाली धर्म गुरु हैं पंचेन लामा

बता दें कि धार्मिक गुरु दलाई लामा के बाद तिब्बत के दूसरे सबसे प्रभावशाली धर्म गुरु पंचेन लामा हैं.तिब्बती समुदाय की महिला विंग संघ रिवालसर की अध्यक्ष लाहयांग व तेंजिन डोलमा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे लिये आज का दिन बहुत ही विशेष है क्योंकि आज 11वें पंचेन लामा का जन्म दिन है.

बाहरी राज्य के गरीब लोगों को दिया जरूरत का सामान

इस अवसर पर जाहू में झुंग्गी-झोपडि़यों में रह रहे बाहरी राज्य के गरीब लोगों को दो क्विंटल चावल, दो क्विंटल आटा, 50 किलो दाल, 25 किलो चीनी, नमक व कपड़े बांटे गए. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण गरीब परिवारों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट रहा है. ऐसे में गरीब परिवारों को मदद करने का सुनहरा मौका मिला है. इस दौरान जाहू निवासी मस्त राम इंदौरिया व कुलदीप ने भी राशन वितरण में महिला पदाधिकारियों का सहयोग किया.

ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग को 70 फीसदी अभिभावक-शिक्षकों ने भेजे सुझाव, 10वीं के छात्र किए जाएं प्रमोट

भोरंज/हमीरपुर: 11वें पचेंन लामा के जन्म दिवसर पर रविवार को मंडी जिला के रिवालसर तिब्बती समुदाय महिला विंग संघ के पदाधिकारियों ने मंडी, हमीरपुर और बिलासपुर के संगम स्थल जाहू में बाहरी राज्य के गरीब परिवारों को राशन और कपड़े वितरित किए.

तिब्बत के दूसरे सबसे प्रभावशाली धर्म गुरु हैं पंचेन लामा

बता दें कि धार्मिक गुरु दलाई लामा के बाद तिब्बत के दूसरे सबसे प्रभावशाली धर्म गुरु पंचेन लामा हैं.तिब्बती समुदाय की महिला विंग संघ रिवालसर की अध्यक्ष लाहयांग व तेंजिन डोलमा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे लिये आज का दिन बहुत ही विशेष है क्योंकि आज 11वें पंचेन लामा का जन्म दिन है.

बाहरी राज्य के गरीब लोगों को दिया जरूरत का सामान

इस अवसर पर जाहू में झुंग्गी-झोपडि़यों में रह रहे बाहरी राज्य के गरीब लोगों को दो क्विंटल चावल, दो क्विंटल आटा, 50 किलो दाल, 25 किलो चीनी, नमक व कपड़े बांटे गए. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण गरीब परिवारों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट रहा है. ऐसे में गरीब परिवारों को मदद करने का सुनहरा मौका मिला है. इस दौरान जाहू निवासी मस्त राम इंदौरिया व कुलदीप ने भी राशन वितरण में महिला पदाधिकारियों का सहयोग किया.

ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग को 70 फीसदी अभिभावक-शिक्षकों ने भेजे सुझाव, 10वीं के छात्र किए जाएं प्रमोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.